प्राचार्य स्व.चंपतराव बुटे सर का पुण्य स्मरण

संवाददाता-कोंढाली
लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय कोंढाली के पुर्व प्राचार्य चंपतराव बुटे के पुण्य स्मरण के अवसर पर बुटे परिवार तथा पुर्व छात्रों के संयुक्त तत्वावधान में यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूग्णों तथा स्थानीय दिव्यांग माध्यमिक स्कूल छात्रों को फल, मिठाई, वितरण किया गया । इस अवसर पर पुर्व छात्र प्रतिनीधी दुर्गाप्रसाद पांडे, सुधीर बुटे, राजेंद्र खामकर, श्रीकांत गिडकर आदी स्वास्थ्य केन्द्र के वैध्यकिय अधिकारी डाक्टर पियूष खवशी तथा स्टाफ एवं दिव्यांग माध्यमिक स्कूल के स्टाफ की उपस्थिति में पुण्य स्मरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस तरह यहाँ के लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय में भी स्व. प्राचार्य चंपतराव बुटे गुरुजी को हजारो छात्रों तथा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी स्टाफ द्वारा आदरांजली अर्पित कि गयी. साथ ही शालेय साहित्य का वितरण किया गया.