BREAKING NEWS:
हेडलाइन

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे लालबर्रा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू व अनीश खान के कार्यों की सराहना की

Summary

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह बालाघाट पहुंचे इनके पूर्व लालबर्रा के सरपंच अनिश खान के विशेष आग्रह पर वे लालबर्रा में विगत रात्री करीब 9 बजे कुछ देर रूखे तथा कांग्रेस कार्यकर्ता से रूबरू भी […]

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह बालाघाट पहुंचे इनके पूर्व लालबर्रा के सरपंच अनिश खान के विशेष आग्रह पर वे लालबर्रा में विगत रात्री करीब 9 बजे कुछ देर रूखे तथा कांग्रेस कार्यकर्ता से रूबरू भी हुए
इस दौरान कुछ समय पत्रकरो भी दिया तथा लालबर्रा गार्डन का भ्रमण भी किया तथा लालबर्रा सरपंच अनीश खान को उनके कार्यों की खूब सरहना भी की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह का स्वागत ग्राम कंजाई से लालबर्रा तक किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कहते है की माफिया को 10 फिट जमीन में गंदर गड़ देंगे मुख्यमंत्री चौहान सरुवात बालाघाट से करे बालाघाट के विधायक व पूर्व कृषि मंत्री गौरशंकर बिसेन जी भू माफिया का साथ देना छोड़ दे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह लालबर्रा में पंचायत की भूमि पर सरकारी अनुमति से बन रही दुकानों को नियम विपरीत तोड़े जाने पर जताई अपनी नाराज़गी

नाम – निखलेश रामटेके
तहसील- लालबर्रा
जिला बालाघाट रिपोर्टर
मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *