पशुओं की अवैध यातायात करने वाला (कंटेनर) ट्रक तथा चालक पर कोंढाली पुलीस की हिरासत में 15लाख का मुद्देमाल जप्त
कोंढाली-संवाददाता
08अप्रेल गुरूवार के शाम 05-30बजे के दरमियान नागपुर के कलमना क्षेत्र से अमरावती(बडनेरा) के ओर जाने वाले कंटेनर क्र एम एच-40- बी एल 6273 कंटेनर (ट्रक) में 28बडी भौसों को ठूंसकर पशुक्रूरता के साथ यातायात करने वाले वाहन को कोंढाली के बल्लू बिसेन युवक के जानकारी देने पर कोंढाली-वर्धा टि पाॅईंट कोंढाली पुलीस द्वारा पशुओं से लदा ट्रक तथा चालक को हिरासत में लिया गया।
बताया जाता है की कोंढाली पुलीस द्वारा पशुओं से लदा ट्रक तथा ट्रक में क्रूरता से लादे गये पशुओं के कागजातों की जाच करनें की जानकारी पुलीस द्वारा दी गयी ।
पशुओं की क्रूरता के साथ यातायात करने वाले चालक तथा अन्य पर कागजात जाकर कार्यवाही की जानकारी पुलीस द्वारा दी गयी । घटना लिखे जाने तक कोंढाली पुलीस द्वारा चालक शेख हुसेन (50 )तथा सह मजदूर शेख अजीज कुरेशी (25) को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता के साथ यातायात कलम 11(1)ड तथा मो व्ही एक्ट 83/177 कार्यवाही कर पशुओं से लदा कंटेनर तथा चालक को कोंढाली पुलीस ने हिरासत में लिया है अंदाजन15लाख का मुद्देमाल जप्त किया है।