हेडलाइन

परसमनिया चौकी प्रभारी ने छापामार कार्यवाही करते अवैध शराब के साथ पकड़ा 4 आरोपियों को

Summary

परसमनिया चौकी प्रभारी ने छापामार कार्यवाही करते अवैध शराब के साथ पकड़ा 4 आरोपियों को परसमनिया पठारी आंचल में अवैध रूप कच्ची शराब के कारोबार को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी।   इसी दौरान 28 जनवरी की सुबह मुखबिर […]

परसमनिया चौकी प्रभारी ने छापामार कार्यवाही करते अवैध शराब के साथ पकड़ा 4 आरोपियों को

परसमनिया पठारी आंचल में अवैध रूप कच्ची शराब के कारोबार को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी।

 

इसी दौरान 28 जनवरी की सुबह मुखबिर से सूचना मिलने के उपरांत सतना पुलिस अधीक्षक व नागौद एसडीओपी मोहित कुमार यादव समेत थाना प्रभारी डीआर शर्मा के निर्देशन में परसमनिया चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे द्वारा दल बल के साथ महाराजपुर, पिपरा,रिछी आदि गाँवो में छापामार कार्यवाही को अंजाम देते हुए 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के 4 आरोपियों को पकड़ते हुए

आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही को अंजाम दिए जाने की बात बतालाई जा रही है।

परसमनिया पुलिस से हासिल जानकारी अनुसार महिपाल कोल निवासी महाराजपुर, शकुंतला सिंह पति अरुण सिंह निवासी पिपरा,रेखा सिंह पति मोती सिंह निवासी पिपरा,के साथ लालू सिंह पिता विशंभर सिंह निवासी रीछी के घर दबिश देते हुए कच्ची शराब पकड़े जाने की बात बतालाई जा रही है।

इसके अतिरिक्त मुखबिर की सूचना की बिना पर शराब बनाने का समान भी जंगल मे पकड़े जाने की बात बतालाई जा रही है।।

मौके से कच्ची शराब के कारोबार में संलिप्त कारोबारी भागने में कामयाब रहे लेकिन अवैध कच्ची शराब बनाने की सामग्री के साथ लाहन किया गया नष्ट।

उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे की अंगुआई में दिया गया अंजाम। जिसमे आरक्षक जमील खांन के साथ सैनिक सीताराम कोल की सराहनीय भूमिका होने की बात बतालाई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *