BREAKING NEWS:
हेडलाइन

नागपुर में धीरे धीरे बढ रहे है कोरोना के मरीज मंगलवार को ३९४ पॉजिटिव.

Summary

नागपुर : दि.८ – नागपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मरीज धीरे धीरे बढ रहे है,मृत्यु की दर में पिछले कुछ दिनों में कमी जरूर आई है,लेकिन नए पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ रही है. आज के रिपोर्ट […]

नागपुर : दि.८ – नागपुर शहर और ग्रामीण
इलाकों में कोरोना के मरीज धीरे धीरे
बढ रहे है,मृत्यु की दर में पिछले कुछ
दिनों में कमी जरूर आई है,लेकिन नए
पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ रही है.
आज के रिपोर्ट अनुसार मंगलवार को
नागपुर में ५३४७ लोगो की कोरोना टेस्ट की गई उस मे से ३९४ लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस मे नागपुर शहर के २२९ और नागपुर ग्रामीण के ६३ ,जिले के बाहर के २ लोगो का समावेश है.
और प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को
६ कोरोना मरीज के मृत्यु के साथ ३४५ मरीज डिस्चार्ज भी हुए है.
और अब तक नागपुर जिले में कोरोना की वजह से ३७५४ लोगो की मृत्यु हुई है और अब तक कोरोना को मात देकर १०५८६२ को डिस्चार्ज दिया गया है.
जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या ५७०९ है और नागपुर जिले में अब तक ११५३२५ कोरोना पॉजिटिव मरीजो की नोंद हुई है.

प्रसाद काठीकर
प्रतिनिधि,नागपुर
पोलिस योद्धा न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *