भंडारा हेडलाइन

तुमसर तहसील के ग्रामीण भागों में खत्म हो रहा विमूस का अस्तित्व छोटी-छोटी शिकायतें भी हो रही पुलिस थाने में दर्ज पुलिस विभाग की परेशानी बढ़ी

Summary

                पोलीस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क माहिती मिलने अनुसार शहरों के मुकाबले ग्रामीण गांव में आपसी लड़ाई वाद विवाद मारपीट गाली-गलौज के मामले अक्सर सामने आते हैंइसीलिए गांव में विवाह समिति का गठन किया […]

                पोलीस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क माहिती मिलने अनुसार शहरों के मुकाबले ग्रामीण गांव में आपसी लड़ाई वाद विवाद मारपीट गाली-गलौज के मामले अक्सर सामने आते हैंइसीलिए गांव में विवाह समिति का गठन किया जाता है गांव के झगड़े को गांव में ही समाप्त करने के लिए गठित कि वे मुक्त समितियों का अस्तित्व अब खत्म होने के कगार पर है राज्य के अन्य क्षेत्रों की तरह भंडारा जिले से संबद्ध गांव में महात्मा गांधी तंटामुक्त समिति का गठन किया गया लेकिन कुछ दिनों तक अच्छा कार्य करने के बाद समिति के पदाधिकारियों में ही विवाद सामने आने लगा बताया जा रहा है कि इस समिति पर राजनीतिक दबाव पड़ने के कारण गांव के झगड़े का निवारण सही तरीके से नहीं हो रहा था लिहाजा गांव में शांति का माहौल धीरे-धीरे समाप्त होकर वह अशांति का निर्माण होने लगा है इसे गांव धीरे-धीरे यह तस्वीर देखने को मिल रही है महात्मा गांधी तंटामुक्त समिती शोपीस बनकर रह गई है अब लोग विवाद की स्थिति में सीधे पुलिस थाने की ओर जाते हैं बताया जा रहा है कि छोटे-छोटे मामले में पुलिस थाने में दर्ज होने की वजह से पुलिस कर्मचारी पर काम का बोझ बढ़ गया है और विवाद मुक्ति समिति के पास अपना मामला लेकर कोई जा नहीं रहा है तो पुलिस विभाग ने क्या-क्या देखना चाहिए यह सोचने की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *