BREAKING NEWS:
हेडलाइन

जिला कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपती शाशन लागू करने की मांग

Summary

गोंदिया – उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुयी सामूहिक बर्बरता एवं दुष्कर्म के आरोपियो पर कार्यवाही के अंतर्गत एवं पुलिस की तानाशाही के अंतर्गत असफल रही उत्तर प्रदेश की सरकार के विरोध एवं दिन ब दिन […]

गोंदिया – उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुयी सामूहिक बर्बरता एवं दुष्कर्म के आरोपियो पर कार्यवाही के अंतर्गत एवं पुलिस की तानाशाही के अंतर्गत असफल रही उत्तर प्रदेश की सरकार के विरोध एवं दिन ब दिन बढ़ रहे उत्तरप्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को उप विभागीय अधिकारी गोंदिया के मार्फ़त उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शाशन लगाने की मांग का निवेदन जिलाध्यक्ष एन. ड़ी. किरसान के नेतृत्व में सौपा गया ।। निवेदन सौपते हुए डॉ. एन. ड़ी. किरसान के साथ जिला कांग्रेस के महासचिव एड. योगेश अग्रवाल बापू एवं अन्य प्रदेश के एवं जिले के पदाधिकारी उपस्तिथ थे ।

अमर वासनिक
न्यूज एडिटर
पोलीस योद्धा न्यूज नेटवर्क
7775980491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *