हेडलाइन

जय -जय-श्रीराम के जय घोष से गूंज ऊठी कोंढाली नगरी

Summary

जय -जय-श्रीराम के जय घोष से गूंज ऊठी कोंढाली नगरी   वंचित बहुजन आघाडी द्वारा भगवान श्री रामचंद्र यांचा जन्मोत्सव का भव्य स्वागत कोंढाली- संवाददाता   कोविड19के चलते विगत दो वर्षों से सभी सार्वजनिक कार्यक्रम तथा सभी धर्मीयों के धर्मोत्सव […]

जय -जय-श्रीराम के जय घोष से गूंज ऊठी कोंढाली नगरी

 

वंचित बहुजन आघाडी द्वारा भगवान श्री रामचंद्र यांचा जन्मोत्सव का भव्य स्वागत

कोंढाली- संवाददाता

 

कोविड19के चलते विगत दो वर्षों से सभी सार्वजनिक कार्यक्रम तथा सभी धर्मीयों के धर्मोत्सव संपन्न नही हो पाये थे। अब जब की वैश्विक महामारी कोविड 19 के लिये लगायी गयी पाबंदीयों में छूट देने के बाद कोंढाली के राम सेवा समीती के द्वार इस वर्ष श्री रामनवमी का धर्मोत्सव बडे ही उत्साह में मनाई गयी। रामनवमी के उपलक्ष्य में कोंढाळी नगरी में  भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी थी। इस भव्य शोभायात्रा में जय श्रीराम- जय जय श्री राम के नारों से संपूर्ण कोंढाळी नगरी गूंज उठी थी । रामनवमी के शोभा यात्रा का जगह जगह सर्व धर्मीयों द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारीयों द्वारा रामनवमी धर्मोत्सव रैली में शामिल राम भक्तों का स्वागत के साथ साथ सभी को शरबत वितरण किया गया। साथ ही रामजन्मोत्सव के शोभायात्रा में वंचित बहूजन के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सहभागी हुए । यह जानकारी वंचित बहूजन आघाडी के जिला प्रवक्ता एड-सुमेध गोंडाणे द्वारा दी गयी है ।

इस प्रकार प्रभू श्रीराम जन्मोत्सव के शोभायात्रा का जगह जगह सभी धर्मीयों, स्थानीय राजनातीक, शैक्षणिक, क्रीडा, सामाजिक संगठनो द्वारा सत्कार किया गया जिसके लिये राम सेवा समीती के आयोजक मुन्नासिंह सेंगर ने सभी का आभार माना, इसी प्रकार कोंढाली के प्रभारी थानेदार आशिषसिंह ठाकुर तथा कोंढाली थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा कडा बंदोबसत लगाया गया था।

इस अवसर पर एड- सुमेध गोंडाने , मुन्ना सेंगर, मोहसीन मोकीन अहमद अफसर भाई हुसैन, अतुल नारनवरे, मोहम्मद अझहर, रोशन गजभिये, अश्वजीत वाहणे , प्रेमचंद कंगाली, सूरज ढोके, अमन पठाण, सुनील रंगारी, अमीन शेख, अरबाज पठाण, विजय पैठे, प्रफुल्ल सोमकुंवर, राहुल बागडे, अनिल रंगारी, स्वप्निल कंगाली आदी की उपस्थिति थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *