BREAKING NEWS:
देश हेडलाइन

ग्राम खरगोनदी बीट में बाघ के हमले से घायल हुए शिवप्रसाद, नहर में कूदकर बचाई जान, उपचार के लिए अस्पताल में किया भर्ती

Summary

ग्राम खरगोनदी में आज सुबह 8 बजे बाघ ने एक युवक को किया घायल जिससे तुरन्त लालबर्रा अस्पताल में कराया भर्ती जानकारी के माध्यम से पता चला है कि युवक ग्राम कौड़ियां मुड़झड़ का है जिसकी उम्र 36 वर्षी शिवप्रसाद […]

ग्राम खरगोनदी में आज सुबह 8 बजे बाघ ने एक युवक को किया घायल जिससे तुरन्त लालबर्रा अस्पताल में कराया भर्ती
जानकारी के माध्यम से पता चला है कि युवक ग्राम कौड़ियां मुड़झड़ का है जिसकी उम्र 36 वर्षी शिवप्रसाद पिता किसान सहारे ईट भटे में ईट बनाने का काम करता है जो प्रतिदिन की तरह आज भी ईट बनाने जा रहा था तभी खरगोनदी वन परिक्षेत्र में नहर के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया युवक ने अपनी जान बचाने के लिए बाघ का सामना किया और नहर में कूद पड़े ग्राम वासियों ने देख कर उनकी जान बचाई अभी भी युवक घायल है
ग्राम वासियों ने 108 कि मदद से सामुदायिक स्वस्थ केंद लालबर्रा लाया गया

 निखलेश रामटेके  रिपोर्टर
तहसील - लालबर्रा
 जिला -   बालाघाट       
 मध्यप्रदेश
मो. 9826219624
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *