गोबरवाही दवाखाना चौक से डोंगरी बुजुर्ग रोड व सीतासावंगी रोड मौत का बना मार्ग बिखरी गिट्टी ओ से वाहन चालक परेशान …
![](https://policeyoddha.com/wp-content/uploads/IMG-20220216-WA0031.jpg)
गोबरवाही दवाखाना चौक से डोंगरी बुजुर्ग रोड व सीतासावंगी रोड मौत का बना मार्ग बिखरी गिट्टी ओ से वाहन चालक परेशान
गोबरवाही स्वास्थ्य केंद्र से पवनारखारीडोंगरी बुजुर्ग एवं सितासावंगी जाने वाला मार्ग यह
राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी सार्वजनिक निर्माण विभाग भंडारा डिवीजन एवं तुमसर सबडिवीजन के अंतर्गत है बरसों पहले इसका नामकरण सीहोरा गोबरवाही डोंगरी बुजुर्ग लेंडेझरी कांदरी किया गया था जो जिला मार्ग कहलाता है मार्गो की गिट्टी उखड़ने एवं जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना पड रहा है यह मार्गों पर भारत सरकार की प्रसिद्ध बालापुर डोंगरी बुजुर्ग एवं चिखला सितासावंगी मैग्नीज खदान को जोड़ता है इस मार्गों पर खनिज परिवहन कर रहे भारी वाहनों का बड़ी तादाद में आवागमन होता है समूचे रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं गिट्टी निकलकर सड़क पर बिखर गई है वर्षा होने पर सड़क की मिट्टी की कीचड़ बन जाती है टू व्हीलर गाड़ी चालक अनेक बार दुर्घटना में घायल हो चुके हैं गड्ढे से बचने के लिए टू व्हीलर चालक रॉन्ग साइड जाने से मौतें भी हो चुकी है अंचल में मैग्नीज खदानों से तथा बावनथडी नदी के रेत से प्रतिवर्ष सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है फिर भी यह सड़कें बदहाल है जबकि खनिज विकास निधि से क्षेत्र की सड़क के सुंदर और बेहतर बनाई जा सकती सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विकास निधि इस अंचल के विकास के हेतु मिलना चाहिए वह न मिलते हुए अन्य जगह पर खर्च की जाती है यहां क्षेत्र के साथ अन्याय है खनिज विकास निधि का वितरण जिले के पालक मंत्री एवं जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा किया जाता है इस ओर ध्यान देकर सड़कों की मरम्मत शीघ्र की जाना चाहिए ऐसी मागणी ग्राम पंचायत पवनारखारी सदस्य युवराज जी राउत , बीजेपी कार्यकर्ता राजू मेश्राम , नवल अग्रवाल , अतुल अग्रवाल , दिलीप भूमर इन्होंने की है
रुपसिंग फत्तू जी पिलगर
पत्रकार
पोलिस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क