BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील के कोहामारा मुरादोली चूलबंद बेलापहाड़ी पर काली मां की मूर्ति की स्थापना

Summary

चुलबंद बेलापहाडी यह बहुत ही अछी जगह है वह वास्तविकता से विविध देवी देवता की मूर्ति स्थापित है उस जगह आम जनता देवी देवता के दर्शन को जाति है मुरादोली, बेलापहाड़ी चुलबंद यह आज काली मां की मूर्ति की स्थापना […]

चुलबंद बेलापहाडी यह बहुत ही अछी जगह है वह वास्तविकता से विविध देवी देवता की मूर्ति स्थापित है उस जगह आम जनता देवी देवता के दर्शन को जाति है

मुरादोली, बेलापहाड़ी चुलबंद यह आज काली मां की मूर्ति की स्थापना की गई उस समय उपस्थित आखिल भारतीय बापू युवा संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष एड योगेश जी अग्रवाल गोंदिया, मां. खासदार गोंदिया भंडारा डॉ. खुशाल जी बोपचे, मां. सभापति शिक्षण विभाग जि. प. गोंदिया पि. जी. कटरे , डी. से. को. ऑपरेटिव बैंक गोंदिया श्री राधेलाल जी पटले, सरपंच सरिता बाई बिसेन पाटेकुर्रा, टी.जी. तुरकर गोंदिया इनके शुभ हस्ते मां काली की मूर्ति की स्थापना की गई

वैसे ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत सतीश वाघ, रितु वाघ, सुरेश जी साठवने, दुर्योधन जी शहारे, योगेन्द्र जी शहारे , पत्रकार देवेन्द्र जी दमाहे इन सब ने मिलकर कार्यक्रम को सफल करते हुए स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *