गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालू पहुचे चित्रकूट
चित्रकूट – गुरु पूर्णिमा का पर्व आज भारी संख्या में श्रद्धालू चित्रकूट पहुचे मंदाकिनी में स्नान कर भगवान कामदगिरी कि परिक्रमा व दान दक्षिणा कर रहे है, प्रमुख मठ मंदिरो में अपने गुरुओ के पास पहुच कर उनकी कर रहे हे पूजा अर्चना, सुबह से ही चित्रकूट में श्रद्धालूओ कि भारी भीड देखणे को मिल रही है, गुरु पूर्णिमा का चित्रकूट में विशेष महत्व है यहाँ पर प्रतिवर्षं लोक दूर -दूर से भारी संख्या में आते है लेकिन इस बार गुरु पूर्णिमा में कोविड का असर दिख रहा है पिछले कई सालो कि मुताबिक इस साल भीड कम देखी गई |||