खुर्सापार ग्रामपंचायत में जनभागीदारी से विविध कार्य
संवाददाता-कोंढाली-
नागपुर जिले के काटोल पंचायत समिती के
खुर्सापार गाँव में जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत, नागपुर के डॉ। शैलेशजी निसल ने अपने पिता मधुकरराव निसल के स्मृति मे उनके पुण्यतिथि के अवसर पर अवसर पर यहाँ के जिला परिषद स्कूल (खुर्सापार) में 35000/-(पैंतीस हजार) हजार रुपये का कंप्यूटर सेट भेंट किया । इस अवसर पर निसल परिवार उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के मुख्याध्यापक, तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों स्वागत किया गया ।
ग्राम सरपंच सुधीर गोतमारे, उप सरपंच प्रदीप सालम।
,सचिव ग्रा से भदे , भूमिहीन समाज के सचिव कवडू माने, शिक्षक पोपटकर तथा अन्य शिक्षक और गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ग्राम पंचायत की योजना के अनुसार, वर्ष-2019 से 2023 तक पांच साल की जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत, हर महीने के दूसरे सप्ताह में जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में खुरसपर ग्राम पंचायत का यह 12 वां जनभागीदारी कार्यक्रम था, जनभागीदारी, प्राथमिक सहभागिता के माध्यम से सार्वजनिक कूड़े के डिब्बों का वितरण, स्वास्थ्य उपचार बॉक्स, निर्देश बॉक्स, आग बुझाने के लिये छोटे उपकरण , कोरोना संक्रमण से बचने के लिये, सैनिटायजर सैंसर मशीन, फुट हैंडवाश संयंत्र, तापमान जांच,ऑक्सीजन जांच संयत्र,, राज मार्ग से गांव तक 300 बड़े पेड़,इनके संरक्षण के लिये थिंबक वायर,तार के बाड़, 20 सीमेंट बेंच, आदि। गाँव के विभिन्न वर्गों द्वारा जनभागीदारी के माध्यम से कई वस्तुएं प्राप्त किये जाने की जानकारी सरपंच सुधीर गोतमारे ने दी है।