काटोल तहसील में कोविड 19सुरक्षा अस्पताल शुरू करने की मांग
काटोल-: कोरोना संक्रमण के रोजाना आ रहे नये ममलों और मौत की संख्या को देखते हुये नागपुर जिले के काटोल तहसील में चिंता का विषय बना हुआ है । अब राज्य प्रशासन तथा जिला आप,त्ती व्यवस्थापन विभाग के अध्यक्ष तथा जिलादंडाधिकार रविन्द्र ठाकरे द्वारा काटोल मे नये कोविड19सुरक्षा केंद्र शुरू करने की सिफारीश राज्य तथा केंद्र सरकार के ओर किये जाने की मांग स्थानिय नागरिकों द्वारा की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोविड19 काटोल तहसील में विगत वर्ष 01मार्च से31दिसंबर तक 1779संक्रमित पाये गये थे।
जो अब 01जनवरी से 31मार्च तक ही 2234संक्रमित पाये जाने चुके है, जो अंदेजन मात्र तिन माह में ही यह संख्या डेढ़ गुणा के आसपास है। वहीं 01मार्च2021से 31मार्च तक ही ही संख्या(1732) मात्र एक माह में ही विगत वर्ष के दस माह के संक्रमितों के संख्या 1779 थी। के बराबर है ।
इस लिये उपराजधानी के नागपुर जिले के काटोल तहसील में शासकिय वौद्यकिय रूग्णालय (मेडिकल कॉलेज) जैसे सुविधा युक्त कोविड 19सुरक्षा अस्पताल शुरू किये जाने की मांग काटोल तहसील के नागरिकों द्वारा की गयी है ।
बताया गया है कि 02अप्रेल2021को अकेले काटोल तहसील में 197संक्रमित पाये गये । जो अत्यंत गंभीर बात है।
बताया जाता है की काटोल तहसील के 83ग्रा प के163राजस्व गांव गांव मे कोविड 19 से बचने के लिए प्रशासन द्वारा बार-बार आवाहन करने के बाद भी अभी भी ग्रामिण तथा शहरी आंचल के अधिकांश जनता मास्क लगाने , तथा सोशल डिस्टंस्सींग का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं । इसी प्रकार 45से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड प्रतिबंधात्म टिका लगवाने में मे भी सहयोग नही कर रहें ।
जब की काटोल तहसील विगत माह से जिले भर में कोरोना का सुपर स्पेडर (हाॅट स्पाट)बना हुआ है।
अभी जिला प्रशासन काटोल तहसील में कोविड प्रतिबंधात्म सुरक्षा केंद्र सुरू करें यह मांग स्थानिय नागरिकों द्वारा दोहराई गयी है ।
*विधायक तथा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा काटोल विधान सभा चुनाव क्षेत्र के कोरोना संक्रमण का जायजा लिया*
संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे प्रतिनिधी
इस विषय पर काटोल विधान सभा चुनाव क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा काटोल विधान सभा चुनाव क्षेत्र के कोरोना के विषय मे 03अप्रेल2021 सुबह 11-00 बजे मुंबई से व्हिडीयो काॅन्फेरेंसिंग के माध्यम से कोरोना आपत्ती व्यवस्थापन विभाग, तथा संबधित आरोग्य विभाग के साथ साथ संबंधितों से जायज बैठक लेकर काटोल -नरखेड विधानसभा क्षेत्र के नव जि प सर्कल के सभी गांव की कोविड प्रतिबंधात्म जानकारी ली। तथा काटोल तहसील में बढते कोरोना के मामलों पर चिंता जताई, साथ ही इस नियंत्रण पाने के लिये जनजागृति अभियान तथा केंद्र तथा राज्य सरकार कोविड प्रतिबंधात्म नियमाली को कडाई से लागू करने के निर्देश दिये तथा आम जनता से मास्क लगान, सोशल डिस्टंस्सींग का पालन करने 45 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के नागरिकों ने कोविड प्रतिबंधात्म टिकाकरण करवाने की अपील भी की है।
दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल