हेडलाइन

एक दिवसीय पत्रकार कार्यशाला का आयोजन संपन्न

Summary

एक दिवसीय पत्रकार कार्यशाला का आयोजन संपन्न राज्यस्तरीय क्रीडा प्रशिक्षक-पत्रकार पुरस्कार के लिये सुधीर बुटे का सत्कार   पत्रकारिता पर हमला लोकतंत्र पर हमले जैसा   कोंढाली संवाददाता कोंढाली   वर्तमान दौर में पत्रकारिता का स्वरूप भी बदलता जा रहा […]

एक दिवसीय पत्रकार कार्यशाला का आयोजन संपन्न

राज्यस्तरीय क्रीडा प्रशिक्षक-पत्रकार पुरस्कार के लिये सुधीर बुटे का सत्कार

 

पत्रकारिता पर हमला लोकतंत्र पर हमले जैसा

 

कोंढाली संवाददाता कोंढाली

 

वर्तमान दौर में पत्रकारिता का स्वरूप भी बदलता जा रहा है, पत्रकारिता काफी त्वरित हो गई है। ऐसे में पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां का स्वरूप भी बदल गया है। नागपुर जिले के काटोल तहसील के कोंढाली समिपस्थ नांदोरा गांव में संजय आगरकर के फार्म हाऊस पर अ भा मराठी पत्रकार परिषद के नागपुर जिला मराठी पत्रकार संघ के काटोल तहसील पत्रकार संघ द्वारा *पत्रकारिता हितों को लेकर* एक दिवसीय पत्रकार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर वर्तमान पत्रकारिता के समक्ष उभरती चुनौतियों पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। नागपुर जिला मराठी पत्रकार संघ के जिला प्रतिनिधी अनिल सोनक ने अपने व्याख्यान में बताया कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है ऐसे में स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता होना बहुत जरूरी है। अगर पत्रकारिता पर हमला होता है तो यह लोकतंत्र पर हमले जैसा ही है। ऐसे में पत्रकारिता के लिए कानूनी संरक्षण भी प्राप्त होना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डी प्रसाद द्वारा पत्रकारिता के महत्व और दायित्व पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया वहीं क्षेत्र के कई पत्रकार इसमें प्रशांत बारई, सुधीर बुटे,प्रशांत पवार, आशिष मक्कड,ब्रजेश तिवारी, अरविंद मदने,कोमल कुमेरिया, सुरेंद्र भाजीखाये, संजय आगरकर, प्रशांत पाचपोर, पवन तिवारी,महेंद्र धर्मे,

सहित कई पत्रकारों ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया है।

*पत्रकार सुधीर बुटे को राज्य स्तरीय क्रीडा प्रशिक्षक पुरस्कार* *

काटोल तालुका मराठी पत्रकार संघ के पुर्व अध्यक्ष सुधीर बुटे को राज्य स्तरीय क्रीडा प्रशिक्षक तथा उत्तम क्रीडा पत्रकार के रूप में राज्यस्तरीय क्रीडा पुरस्कार होने के उपलक्ष में काटोल तहसील मराठी पत्रकार संघ के ओर से पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र खामकर सचीव निळकंठराव गजभिये, कार्याध्यक्ष प्रशांत पवार तथा सभी प्रतिनिधीयों ने सुधीर बुटे का कार्यशाला के द्वितीय सत्र में ज्येष्ठ पत्रकार डी प्रसाद, के तथा अनील सोनक के हस्ते तहसील अध्यक्ष राजेंद्र खामकर तथा उनके सहयोगीयों ने सुधीर बुटे का सत्कार किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना अध्यक्ष राजेंद्र खामकर स॔चलन संजय आगरकर, आभार सुरेंद्र भाजीखाये ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *