इंतजार हुआ खत्म जनवरी में नागपुर को मिल सकती है कोरोना वैक्सीन.
नागपुर : ९ – कोरोना वैक्सीन का इंतजार हुआ खत्म,नागपुर को दिसंबर अंत तक या जनवरी के पहिले सप्ताह तक कोरोना वैक्सीन मिल सकती है.
वैक्सीन मिलते ही पहिने चरण में डॉक्टर,नर्स,कोरोना योद्धा और गंभीर मरीजो को पहिले कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.इस तरह की जानकारी नागपुर के जिल्हाधिकारी श्री.रविन्द्र ठाकरे ने दी.
प्रसाद काठीकर
प्रतिनिधि, नागपुर
पोलिस योद्धा न्यूज़