इंडस पेपर बोर्ड प्रा लि सातनवरी(खैरी) में लगी आग
प्रतिनिधी-: बाजारगांव
यहां से 04कि मी दुरी तथा नागपुर से 33कि मी दुरी के इंडस पेपर बोर्ड प्रा लि में ०३मई सोमवार के अपरार्ह्न चार बजे के दरमियान इंडस पेपर मिल के कच्चे माल के गोडाउन को आग लगने घटना घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है इस पेपर मिल में टिशू पेपर बनाये जाते हैं । टिशू पेपर बनाने का कच्चा माल गोडाउन में रखा था। यहां तीन हजार टन कच्चा माल रखे जाने की जानकारी कंपनी के एच आर अधिकारी पंकज भानुसे द्वारा दी गयी तथा आग लगने के कारन की जानकारी अब तक नही मिली है। इस अग्नितांडव मे प्राण हानी की खबर नही है। पर वित्त हानी कितने हुई इसकी भी जानकारी अब तक नही मिल पाई है। यह घटना कलमेश्वर पोलीस स्टेशन के तहत आती है । कलमेश्वर के थानेदार शेख से पुंछने पर बताया की घटना स्थल पर पुलीस स्टाफ रवाना किया गया है ।जाकारी मिलने पर ही नुकसान की जानकारी मिल सकेगी ।