*प्रधानी कार्यकाल खत्म होने से पूर्व ग्राम पंचायतो से छह करोड़ का भुगतान* *- 56 ग्राम पंचायतो के खातों से हुआ भुगतान, जांच समितियों का गठन*
मैनपुरी। गत बर्ष 25 दिसंवर को गांव की सरकार के कार्यकाल खत्म होने से पूर्व ही जनपद की 56 ग्राम पंचायतों ने लगभग छह करोड़ की धनराशि का भुगतान किया है। इनकी जांच के लिए उप निदेशक पंचायत राज आगरा मंडल ने आदेश जारी कर दिए थे। जिस पर डीपीआरओ ने चार जांच टीमें गठित की हैं। जो ग्राम पंचायतों में जाकर निकाली गई धनराशि से कराए गए कार्यो का सत्यापन करेंगी। जांच शुरू होने से ग्राम पंचायतों में खलबली मच गई है।
ज्ञात हो कि गत बर्ष 25 दिसंबर को प्रधानों का पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया था। इससे ठीक पहले मात्र दस दिनों में कई ग्राम पंचायतों ने बड़े भुगतान किए। मामले में उप निदेशक पंचायती राज आगरा मंडल एसके सिंह ने इन दस दिनों में दस लाख रुपये से अधिक का भुगतान करने वाली ग्राम पंचायतों की जांच के आदेश दिए थे। पत्र आने के बाद जब इन्हे चिन्हित किया गया तो जिला की कुल 549 ग्राम पंचायतों में से 56 ग्राम पंचायतें ऐसी मिलीं। इन ग्राम पंचायतों ने करीब छह करोड़ रुपये का भुगतान किया। ऐसे में इन पर कहीं न कहीं शक की सुई घूम रही है। प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। लेकिन पंचायत सचिवों की जवाबदेही बनी हुई है।
भुगतान करनी वाली ग्राम पंचायतें
सुल्तानगंज ब्लॉक की अहिरवा, बिछवां, बीलों, मुड़ौली, बरा सूरजपुर, कुरावली ब्लॉक की गंगापुर मुहम्मदपुर, कनिकपुर खिचौली, नगला ऊसर, थोरबा, इसी प्रकार अन्य ब्लॉको की बनकिया, बेवर देहात, चिलौंसा, जोत, मद्दापुर धर्म, नगला पांडेय, तिगवां, खजुरारा इज्जतपुर, पतारा, सहन, सौज, आलमपुर देहा, बमटापुर, बनिगवां, एमाहसन नगर, कनिकपुर सादा, लाखनमऊ, मीठेपुर, प्रहलादपुर, रेढ़ापुर, उरथान, चौराईपुर, जटपुरा, मनिगांव, सिगनी, औंग, हथपऊ, मैदेपुर, मंछना, रतनपुर बरा, सगामई, टिकसुरी, अंजनी, नगला गढ़ू, सिरौलिया, अकबरपुर औंछा, अटा हरैना, औरंगाबाद, फैजपुर, गोदना देहात, हड़ाई, कल्होर पुवां, कोसमा हिनूद, नगला कंचन, पचावर और उसनीधा शामिल हैं।
यह जांच समितियां करेगीं जांच
डीपीआरओ ने जांच के लिए कुल चार समितियों का गठन किया है। जिसमें विकास खंड सुल्तानगंज, बेवर और कुरावली की ग्राम पंचायतों की जांच के लिए एडीपीआरओ रोहित कुमार व जिला परियोजना प्रबंधक अजय विक्रम सिंह को विकास खंड बरनाहल और करहल की ग्राम पंचायतों की जांच के लिए एडीओ पंचायत अरुण कुमार व लेखाकार धीरपाल सिंह को, विकास खंड किशनी और जागीर की ग्राम पंचायतों की जांच के लिए एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र बाथम व जिला समन्वयक आईईसी नीरज शर्मा, विकास खंड मैनपुरी और घिरोर की ग्राम पंचायतों की जांच के लिए एडीओ पंचायत ओमप्रकाश तिवारी व जिला समन्वयक एमआईएस राजकुमार राजपूत को नामित किया गया है।
अगम प्रताप चौहान
जिला मैंनपुरी
उत्तर प्रदेश