नागपुर जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव.

नागपुर : दि.९ – एक रिपोर्ट अनुसार आज बुधवार को नागपुर जिले में ४९४३ लोगो की कोरोना टेस्ट की गई उस मे से ४०३ लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस मे नागपुर शहर के ३३७ और नागपुर ग्रामीण के ६२ ,जिले के बाहर के ४ लोगो का समावेश है.
और प्राप्त जानकारी अनुसार नागपुर में बुधवार को ९ कोरोना मरीज के मृत्यु के साथ २३० मरीज डिस्चार्ज भी हुए है.
और अब तक नागपुर जिले में कोरोना की वजह से ३७६३ लोगो की मृत्यु हुई है और अब तक कोरोना को मात देकर १०६०९२ को डिस्चार्ज दिया गया है.
जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या ५८७३ है उस मे नागपुर शहर में ५०५७ और ग्रामीण भाग में ८१६ मरीज कोरोना पॉजिटिव है.और नागपुर जिले में अब तक ११५७२८ कोरोना पॉजिटिव मरीजो की नोंद हुई है.
प्रसाद काठीकर
प्रतिनिधि,नागपुर
पोलिस योद्धा न्यूज़