उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह से भेंट की
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह से भेंट की तथा बीएसए के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक तथा बेसिक शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि शासन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के नाम पर नित नए आदेश निर्गत किए जा रहे हैं जोकि शिक्षा व शिक्षक दोनों के हितों के खिलाफ है हाल ही में बार्षिक गोपनीय आख्या के नाम पर शिक्षकों के मूल्यांकन का आदेश जारी किया गया है जिसमें विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी अंक निर्धारित किए गए हैं जबकि सत्यता यह है कि आप्रेशन कायाकल्प के सभी कार्य पंचायत राज विभाग द्वारा किए गए हैं तथा बजट आवंटन भी उन्हीं को किया गया है लेकिन शिकंजा शिक्षकों पर कसा जा रहा है जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने इसे काला कानून बताते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों को शिक्षकों के अंक निर्धारण से जोड़ना केवल उत्पीड़न व शोषण का मार्ग प्रशस्त करना है वार्षिक गोपनीय आख्या पठन-पाठन के विपरीत और असमंजस उत्पन्न करने वाली है इससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है जिलाउपाध्यक्ष दलवीर कठेरिया ने कहा कि संगठन इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेशों का डटकर विरोध करेगा उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को इस प्रकार के नियम विरुद्ध कानूनों में बांधकर बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है लेकिन संगठन शिक्षकों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा प्रतिनिधिमंडल में राजीव यादव महेंद्र प्रताप सिंह कौशल किशोर दलवीर जितेंद्र कुमार प्रदीप यादव सुदीप पांडेय अभय चौधरी ओमकार अंकुर यादव सम्मिलित थे।