बड़ी खबर सतना जिले के परसमनिया पशु चिकित्सालय में नही फहराया गया तिरंगा झंडा
विमल यादव की खास रिपोर्ट
जहाँ भारत देश आजादी की 75 वी वर्षगाँठ मना रहा है वहीं परसमनिया पशु चिकित्सालय में नही फहराया गया तिरंगा झंडा बता दे कि परसमनिया पशु चिकित्सालय का ताला कभी कभार खुलता है लेकिन जब से पशु चिकित्सालय का निर्माण हुआ है तब से आज तक न तो स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाता और न ही गणतंत्र दिवस का पर्व संस्था में कभी नहीं मनाया जाता जिसकी खबर कई बार प्रकाशित की गई किन्तु आज तक न तो डॉक्टर के ऊपर कोई कार्यवाही की गई और न ही संस्था में कार्यरत कर्मचारी की अब देखना होगा कि इस खबर का असर कितना पडेगा विमल यादव की खास रिपोर्ट