भंडारा

तुमसर तहसील के प्राथमिक आरोग्य केंद्र गोबरवाही तर्फे जन जागरूकता से बढ़ा टीकाकरण वैक्सीन को लेकर दूर हुआ सम्भ्रम

Summary

पोलिस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क को माहिती मिलनेनुसार् मई के महीने मे तुमसर तहसील के ग्रामीण भागो मे गोबरवाही,पौनारखारी, गणेशपुर ,येदरबुचि ,सुंदरटोला ,सीतासावँगी इन् गाव मे कुछ लोगो ने ‌‌‌कोरोना का टीका लगाया इस बीच कुछ लोगों की मौत अन्य कारणों […]

पोलिस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क को माहिती मिलनेनुसार् मई के महीने मे तुमसर तहसील के ग्रामीण भागो मे गोबरवाही,पौनारखारी, गणेशपुर ,येदरबुचि ,सुंदरटोला ,सीतासावँगी इन् गाव मे कुछ लोगो ने ‌‌‌कोरोना का टीका लगाया इस बीच कुछ लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई इससे लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई इसीलिए नागरिक टीकाकरण से डरते थे लेकिन पिछले 15 दिनों से कर्मचारी अधिकारी घर-घर जाकर कोरोना टिकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही गांव में लोगों के डर को दूर करने और टीकाकरण के महत्व से लोगों को जागरूकता करने के लिए अभियान चला रहे हैं । इस जागरूकता अभियान में पटवारी, ग्राम सेवक, सरपंच ,उप सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य ,सामाजिक कार्यकर्ता, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका, सुपरवाइजर, कर्मचारी व अधिकारी सहयोग कर रहे हैं । परिणाम स्वरूप सभी ग्रामीण भागों में 70% लोगों को टीका लगाया गया प्राथमिक आरोग्य केंद्र गोबरवाही तरफ से सभी गांव में टीकाकरण मोहिम जागरूकता के चलते टीकाकरण कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोगों में टीकाकरण कराने के लिए उत्सुक है ।


रूपसिंग पिलगर
पौनारखारी हमेशा
पत्रकार
पोलीस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क चैनल
जाहिरात के लिए संपर्क करें
७०५८०५०२६६

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *