डेढ़ माह से बंद है !उडान पुल की बीजली व्यवस्था

डेढ़ माह से बंद है !उडान पुल की बीजली व्यवस्था
संवाददाता-कोंढाली-
नागपुर (वाडी)से कोंढाली तक42.800 कि मी के फोर लेन निर्माण बी ओ टी के तहत अटलांटा टोल के द्वारा किया गया है ।इस पर राज मार्ग के देखभाल तथा दुरूस्ती का भी कार्य अटलांटा टोल वेज के तहत ही होता है। अटलांटा टोल वेज के कार्यों पर राज मार्ग प्राधिकरण का निरिक्षण का कार्य करता है। यहाँ के फोर लेन निर्माण के तहत कोंढाली बस स्टेशन के सामने सर्हिस रोड के साथ साथ उड़ानपूल का निर्माण कार्य किया गया है । यहाँ के उडान पुल तथा बाजू के सर्हिस रोड तथा काटोल रोड टी पाॅईंट पर होने वाले अंधेरे को दुर करने के लिये उडान पुल पर हायमास्ट तथा सर्हिस रोड के लिये बीजली के पोल लागाये गये है। परंतु यहां के हायमास्ट तथा बीजली के खंभोपर की बीजली आपूर्ति विगत डेढ़ माह से बंद पडी है। फलस्वरूप यहां के सर्व्हीस रोड जो नगर के मुख्य मार्ग को जोडता है वहां रात आठ बजे से ही अंधेरा हो जाता है। यहाँ के उडान पुल तथा सर्हिस रोड की डेढ़ माह से बंद बीजली आपूर्ति अटलांटा टोल वेज द्वारा शुरू किये जाने की मांग मानवाधिकार सदस्य बब्लू बिसेन द्वारा की गयी है । साथ ही यहां के अपुर्ण ड्रेनेज का निर्माण कार्य पुर्ण करने सकी मांग रोहीत गोलाईत तथा नूरमहंम शेख द्वारा की गयी है ।
यहां उड़ान पुलीया के बंद पडी बीजली व्यवस्था के बारे में अटलांटा टोल वेज (गोंडखैरी के) के व्यवस्थापक एम जे बेग से पुंछने पर बताया की यहां के सर्व्हीस रोड दुरूस्ती के समय तथा भारी बारिश के चलते यहां के केबल वायर को नुकसान पहूंचने के वजह से उड़ान पूल की बीजली व्यवस्था बंद होगयी है। यहाँ के तकनीकी अधीकारी को बीजली व्यवस्था सुचारू किये जाने की सुचना दी गयी है यहां की बीजली व्यवस्था जल्द ही सुचारू रूप से शुरू की जायेगी।