डॉ. सचिन चिंचे को राष्ट्रीय यशवंत रत्न पुरस्कार
*डॉ।सचिन चिंचे को *राष्ट्रीय यशवंत रत्न पुरस्कार*
काटोल-दुर्गाप्रसाद पांडे
वैश्विक महामारी कोविड-19के संकटकालीन समय में राज्य में आरोग्यसेवा करते समय वैद्यकीय सेवा के साथ साथ कोविड काल के समय जन सेवा के तहत सामाजिक ॠण को प्राथमिकता देने वाले सेवाभावी डाक्टरों सेवाओं को ध्यान देते हुए संबधित डाॅक्टरों को विशिष्ट सेवा देने के लिये महाराष्ट्र राज्य में जलगांव जिले की साईं बहुउद्देश्यीय संगठन की ओर से जलगांव में राष्ट्रीय यशवंत पुरस्कार का आयो जन किया गया, जिसका उद्देश्य महाराष्ट्र के लोगों को उनके उत्कृष्ट योगदान और समाज की सेवा के लिए उनके सामाजिक ऋण को कोविड की अवधि के दौरान सामाजिक ऋण चुकाने के लिए पुरस्कृत करना था- कोवीड-19. के तहत कटोल तथा ग्रामिण आंचल के समिपस्थ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवा के लिये काटोल के डाक्टर सचीन चिंचे।जिन्होंने अपने ही अस्पताल की ओपीडी पूरी करने के बाद रात में ग्रामीण अस्पताल काटोल में भर्ती कोविड मरीज को नि:शुल्क सेवा व इलाज मुहैया कराया. कटोल ग्रामीण अस्पताल में मरीजों कीप्रभावी जांच की और भयभीत मरीजों को मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया।
* उनके प्रशंसनीय कार्य के सम्मान में, “साई बहुउद्देशीय संगठन, जलगाँव ने उन्हें पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर के वंशज भूषण सिंह राजे होल्कर के हाथों राष्ट्रीय यशवंतरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। *
* पुरस्कार समारोह में साईं बहुउद्देशीय सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती संगीतताई पाटिल तथा अरुणभाई गुजराती (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।