BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

कोंढाली क्षेत्र में कपास तथा सोयाबीन , संतरा फसलों पर के किट पतंगो से बाचाव के लिये कार्यशाला

Summary

कोंढाली/काटोल -संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे काटोल तहसील कृषी विभाग के तहत कोंढाली कृषी मंडल के तहत कपास उत्पादक किसानों को कपास के फसलों आने वाली गुलाबी बोंड ईल्ली , डोमकली इल्ली के प्रभाव से बचने के लिये काटोल तहसील कृषी अधिकारी […]

कोंढाली/काटोल -संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल तहसील कृषी विभाग के तहत कोंढाली कृषी मंडल के तहत कपास उत्पादक किसानों को कपास के फसलों आने वाली गुलाबी बोंड ईल्ली , डोमकली इल्ली के प्रभाव से बचने के लिये काटोल तहसील कृषी अधिकारी सुरेश कन्नाके, कोंढाली कृषी मंडल के कृषी सेवक जगन्नाथ जायभाये तथा कृषी मंडल अधिकारी विक्रम भावरी, द्वारा खापा तथा कोंढाली के किसानों के खेती पर ही कार्यशाला का आयोजन कर कपास आने वाले संक्रमण से बचाव के प्रात्यक्षिक कर गुलाबी बोंड ईल्ली तथा सोयाबीन पर मोज्याक के प्रादुर्भाव तथा अन्य किटकों के प्रभाव से बचाने तथा कीटनाशक की फवारणी करते समय किसान एवं मजदुर को खुद के बचाव के लिये शुक्रवार 06अगस्त को सुबह 10बजे किसानों को जानकारी दी गयी ।
इस कार्यशाला में यहां के किसान प्रकाश कालबांडे, सुरेंन्द्र सिंह व्यास, अजय तेटे,नरेंद्र राऊत, रामराव ठवले, संजय कोचे, बाबूराव ठवले,रमेश वंजारी,निम्मत पटेल ठवले, प्रशांत जनई तथा अनेक किसान इस कार्यशाला में उपस्थित थे ।
इसी प्रकार कृषी विभाग द्वारा कोंढाली ग्रामीण अंचल के कृषि सहाय्यक प्रभाकर कुमरे – मासोद
कृषि सहाय्यक मनोज नासरे – धामनगाव
कृषि सहाय्यक गुलशन वानखेडे – पंचधार
कृषि सहाय्यक नितिन निगुट – सबकुंड
कृषि सहाय्यक अर्जुन पावडे- चंदनपारडी
कृषि सहाय्यक कविता जाधव- कुंडी
कृषि सहाय्यक महेंद्र सोमकुवर- धुरखेडा
कृषि सहाय्यक रुपेश बालपांडे- कामठी (मासोद )
कृषि सहाय्यक बबन मालखेडे- कोतवालबर्डी आदी सभी ने संबधीत गांव के किसानों के खेतों पर पहुंच कर किसाना कार्यशाला का आयोजन किसानों को कपास,सोयाबीन तथा अन्य खरिफ फसलों को किटको से बचाने के लिए जानकारी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *