देश हेडलाइन

हरियाणा जाट महासंघ की तरफ से समाजसेवी अरविंद कुमार रतूड़ी राष्ट्रीय कर्मठ योद्धा सम्मान से सम्मानित

Summary

दिनांक 19-02-2025 गुरूग्राम हरियाणा में राजे छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती पर निस्वार्थ निशुल्क निर्भीक, निष्पक्ष होकर जन-सेवा देश समाज सेवा प्राणी सेवा करने वाले महाराष्ट्र नागपुर के निःस्वार्थी युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग […]

दिनांक 19-02-2025 गुरूग्राम हरियाणा में राजे छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती पर निस्वार्थ निशुल्क निर्भीक, निष्पक्ष होकर जन-सेवा देश समाज सेवा प्राणी सेवा करने वाले महाराष्ट्र नागपुर के निःस्वार्थी युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि नागपुर महाराष्ट्र राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ता भारत को हरियाणा जाट महासंघ की तरफ से सम्मानित किया गया यह सम्मान श्री रतूड़ी जी को पिछले लगभग 30 सालों से देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रकार की समाजसेवा करने के साथ ही राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय आपदा और महामारी कोविड 19 में जान हथेली पर रखकर राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि समझकर इंसानियत मानवता को जिंदा रखतें हुए लगभग 3300 से भी ज्यादा विभिन्न धर्म पंथों के करोना मृतकों के अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाजों से करने, लगभग 2700 परप्रांतीय को शासन प्रशासन संग उनके राज्यों में पहुंचाने में मदद करने कालाबाजारी रोकने,नकली दवाइयों के गिरोह को पकड़कर न्यायालय से सजा दिलवाने जन जागरण जनजागृति अभियान चलाने, गंभीर करोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने आक्सीजन दवाईयां प्लाज्मा मुहैय्या करवाने और गरीब जरूरतमंदों के साथ साथ लावारिस भूखे प्यासें मूक प्राणियों को भी जीवन आवश्यक सामग्री दान करने और ये सभी करोना सेवाएं स्वयं खर्चे से करने शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी आर्थिक मदद ना लेने के लिए भी दिया गया और चांदी की गौ माता को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट दिया गया यह सम्मान और स्मृति चिन्ह श्री रतूड़ी जी को महामंडलेश्वर स्वामी केदारेश्वर और अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया आर पी एफ एसोसिएशन भारत के पूर्व जनरल सेक्रेटरी श्री सतबीर सिंह राणा के हाथों दिया गया इस मौके पर जाट महासंघ और विभिन्न सामाजिक राजनैतिक धार्मिक सांस्कृतिक क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित थे श्री रतूड़ी जी ने सम्मान मिलने पर कहा कि मैं और मेरा रतूड़ी परिवार अपनी जिंदगी की आखरी सांसों तक निस्वार्थ रूप से समाजसेवा करते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *