हेडलाइन

सरकार किसानों को एम एस पी का लाभ दे ! तभी किसान समृद्ध होगा!

Summary

*सरकार किसानों को एम एस पी का लाभ दे! तभी किसान समृद्ध होगा!* प्रवीण तोगडिया [ *फसल हमारी दाम भी हमारा यही चलेगा यही चलेगा* *फसल हमारी दाम तुम्हारा नही चलेगा नही चलेगा!* *देश तो सुरक्षित है!पर चिंता भी है।* […]

*सरकार किसानों को एम एस पी का लाभ दे! तभी किसान समृद्ध होगा!*

प्रवीण तोगडिया

[

*फसल हमारी दाम भी हमारा यही चलेगा यही चलेगा*

*फसल हमारी दाम तुम्हारा नही चलेगा नही चलेगा!*

*देश तो सुरक्षित है!पर चिंता भी है।*

कोंढाली संवाददाता कोंढाली

आंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के आंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया नागपुर सेअमरावती जाते समय यहां के राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महीला परिषद के पदाधिकारीयों के आग्रह पर कोंढाली में 07दिसंम्बर को दोपहर एक बजे यहां के जैन मंदिर समिपस्थ रिंगणाबोडी के सरपंच मंगलाताई कालबांडे के निवास पहूंचे जहां राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयोंने गुलाब पुष्पवृष्टी के साथ भव्यतम् स्वागत किया ।वहीं प्रवीण तोगडिया द्वारा छत्रपती शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधीत साथ ही यहा के प्राचीन राम मंदीर मे पहूंचकर रामलला के दर्शन किये, तत्पश्चात उपस्थित पत्रकारों के से संवाध साधा जिसमें देश परिस्थिती पर पुछने पर बताया की आज हमें समृद्ध तथा अखंड भारत की सोच को आगे बढाने का समय है. आज हमें समृद्ध भारत, रोजगार युक्त युवा, कर्ज मुक्त किसान, आरोग्य तथा शिक्षण युक्त हर नागरीक होगा तभी हमारा देश समृद्ध कहलायेगा,

*फसल हमारी राम तुम्हाला नही करेगा,नही चलेगा!!*

*तो अब फसल हमारी दाम भी हमारा यही चलेगा यही चलेगा* यह नारा देकर किसानों के के लिये एम एस पी त्वरीत लागू करने के लिये सरकार कदम उठाये यह संम्बोधन में कहा, साथ ही पंतप्रधान ने किसानों के काले कानून वापस लिया यह सही किया यह भी जानकारी दी.

*देश तो सुरक्षित है!पर चिंता भी बनी हुई है*

संवाददाताओं के सवाल पर प्रवीण तोगडिया ने बताया की देश तो सुरक्षित है!पर चीन तथा पाकिस्तान की खुराफातों के चलते चिंता भी बनी रहती है! कार्यकर्ताओं के बैठक के बाद यहां के प्राचीन राम मंदीर में रामलला के दर्शन के बाद अहराह्न तीन बजे अमरावती के लिये रवाना हुये!

इस अवसर पर काटोल उपविभागीय पुलीस अधिकारी नागेश जाधव तथा वरिष्ठ थानेदार चंद्रकांत काले के मार्गदर्शन मे कडा बंदोबस्त लगाया गया था!

  1. इस अवसर पर विशाल कालबांडे, एड-ललित मोहन कालबांडे, समीर ठवले, बालकिसन पालीवाल, प्रदिप (बब्लू)भुरे, आकाश मालवतकर, विशाल भांडेकर,किशोर रेवतकर,बब्लू बसेन,अक्षय मंजूलकर,निखिलनौकरकर एंव आंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल,राष्ट्रीय महीला परिषद तथा ओजस्विनी के पदाधिकारी के साथ साथ ऐकता शारदा उत्सवमंडल जैन मंदीर के सभी कार्यकर्ताकी भारी संख्या में उपस्थिती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *