सड़क सुरक्षा – ही जीवन रक्षा पुलिस अधीक्षक यशवन्त सोलंके सड़क सुरक्षा मिशन- 2025 के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों में जन जागरूकता
काटोल/कोंढाली-संवाददाता :_
राज्य में 01 से 31 जनवरी 2025 तक 36वां सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। तदनुसार नागरिकों को यातायात नियमों का पालन कराने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करने तथा सड़क पर निर्भीक होकर यात्रा करने हेतु 07 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पुलिस केन्द्र खुर्सापार में सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया। बढ़ती दुर्घटनाओं से बचने और सड़क सुरक्षा के लिए नागरिकों, वाहन चालकों और स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्हें स्कूल स्तर पर यातायात नियमों की जानकारी देना और उनका पालन करने की आदत डालना जरूरी है। मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजमार्ग पुलिस केंद्र खुर्सापार द्वारा आयोजित 36 वें महाराष्ट्र राज्य सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के अवसर पर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में सार्वजनिक जागरूकता केवल प्रशासनिक स्तर तक सीमित नहीं होनी चाहिए, यह जानकारी 07 जनवरी को नागपुर क्षेत्रीय प्रभाग के राजमार्ग पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके ने उपस्थित विद्यालय के छात्रों, नागरिकों, अभिभावकों और जन प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसरपर महाराष्ट्र राज्य राजमार्ग सुरक्षा अभियान के के तहत आपदा एंव दुर्घटना व्यवस्थापन समिती सदस्य पुलिस क्षेत्रीय प्रभाग नागपुर के सलाहकार डॉ. एड. राजेंद्र गुंडलवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया .
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई। उसके बाद सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा एक जागरूकता सत्र का आयोजन पर मार्गदर्शन किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंढाली के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .पूजा गायकवाड के चिकित्सा दल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। महाराष्ट्र राज्य रस्ता सुरक्षा अभियान के उद्घाटन के अवसरपर सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन मा. यशवन्त सोलंके सा. पुलिस अधीक्षक, राजमार्ग पुलिस विभाग, नागपुर ने मार्गदर्शन देते हुए दुर्घटना में पीड़ितों की सांख्यिकीय जानकारी बताते हुए जीवन कितना कीमती है, इसके महत्व पर जोर दिया। साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष एड. डॉ। राजेंद्र गुंडलवार, (अनुसंधानकर्ता, आपदा एवं आपदा प्रबंधन) ने छात्रों को सड़क सुरक्षा कैसे करें इस पर मार्गदर्शन दिया एवं मा. डॉ। चन्द्रशेखर मोहिते (सदस्य राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क सुरक्षा समिति) माननीय। प्राचार्य सुधीर बुटे,एस ई एल के उपमहा प्रबंधक डॉ. बी.बी. सिंह, . राजमार्ग पुलीस विभाग नागपुर के पुलीस निरिक्षक नरेंद्र वानखेड़े, कोंढाली के थानेदार राजकुमार त्रिपाठी, खुर्सापार के पूर्व सरपंच सुधीर गोतमारे द्वारा प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा पर गहन मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग, चालक संघ, मृत्युंजय दूत, शिक्षक एवं विद्यार्थी सैकडो नागरिकों ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में रवीन्द्र वैद्य, मैनेजर, ओरिएंटल टोलवेज,श्रीकांत शिंदे, मैनेजर, निर्मल टेक्सटाइल खुर्सापार ज्योति वाल्दे, कैलास थुल, एस. के. ढबाले, गणेश खाड़े, एस.वी. धोत्रे , स शि.देवकर तथा, वन विभाग के अधिकारी एवं पत्रकार संघ के काटोल तालुका प्रमुख राजेंद्र खामकर , सुरेंद्रजी भाजीखाये, गजेंद्र डोंगरे आदि गणमान्य लोग उपस्थित में स्थानिक स्कूली छात्रों के साथ सैकडो नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रास्ताविक एवं संचालन महामार्ग पुलीस केंद्र खुर्सापार के प्रभारी अधिकारी स.पो.नि. तेजेन्द्र मेश्राम द्वारा किया गया, जबकि आभार पुलीस उप निरिक्षक निलेश भिलावे द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए पो उप निरीक्षक बोरले, पोहवा झिंगरे, पोहवा धावड़ एवं म.प्र.केन्द्र खुर्सापार के सभी पुलिस अधिकारियों ने सहयोग दिया।