यहां गंदे पानी में से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं नौनिहाल

यहां गंदे पानी में से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं नौनिहाल
गंदे पानी में से होकर गुजरते हुए बच्चियां और बच्चे*l.
सतना नयाइंडिया जिले के मैहर तहसील अंतर्गत ग्राम जरियारी प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को घर से निकलने के बाद गंदे पानी में से गुजरकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है.
जहां नौनिहाल गंदे पानी में से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. उन्हें स्कूल जाने से डर लगता है. परिजन अपने बच्चों को साथ लेकर गंदे पानी के बीच से होकर बच्चों को स्कूल पहुंचाते हैं. इतना ही नहीं, जलभराव होने के डर से कुछ ही बच्चे स्कूल जा पाते हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं विधानसभा मैहर के ग्राम पंचायत जरियारी का जहां के विधायक नारायण त्रिपाठी जी हैं जो विंध्य प्रदेश की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन एक प्राथमिक शाला के बच्चों के दर्द उनके पास तक नहीं पहुंचा संपूर्ण विंध्य प्रदेश की क्या बात कही जाए
बच्चों के अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर प्रदेश के मुखिया तक शिकायत की लेकिन किसी का ध्यान नौनिहालों तक नहीं पहुंचा जो गंदे पानी से गुजर कर स्कूल जाने पर मजबूर है
इतना ही नहीं, बल्कि नौनिहालों के परिजनों को बच्चों के साथ पानी से होकर स्कूल छोड़ने जाना पड़ता है. हर वर्ष बारिश के दिनों में पानी भरने के कारण स्कूल में जाने वाले बच्चों की संख्या भी आधी रह जाती है. हालांकि ग्राम पंचायत व स्कूल प्रबंधन ने इस सबंध में प्राशनिक अधिकारियों को कई दफा अवगत भी करवाया, लेकिन हर बार की तरह समाधान नहीं हुआ.
स्कूल के हर तरफ दो-दो फुट बरसाती पानी जमा है. आने-जाने का एक भी रास्ता नहीं बचा है. पाठशाला में करीब डेढ़ सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। लेकिन बरसाती जलभराव इनके संचालन में बाधा बन रहा है. यही कारण है कि स्कूल में आने वाले बच्चों की संख्या बहुत कम हो गई है.
जरियारी के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि गांव की उक्त सरकारी कन्या पाठशाला के बाहर जलभराव के हालात से बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी परेशान हैं. पंचायत ने इस बारे में प्रशासन, पंचायत विभाग व संबंधित विभागों को सारी स्थिति से अवगत करवा दिया है. पंचायत के पास बजट नहीं है, फिर भी कोशिश रहेगी कि चंदा एकत्रित कर इस प्रकार के इंतजाम करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि शैक्षणिक कार्य अवरुद्ध न हो.
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल के बाहर पानी जमा होने की जानकारी मिली है. जलभराव की स्थिति को लेकर हमने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक यह जानकारी भेजी है बहुत जल्दी इसका निराकरण होगा