म वि आ सरकार अस्थिर करने का प्रयोग सफल नही होगा!
म वि आ सरकार अस्थिर करने का प्रयोग सफल नही होगा!
पवार परिवार अनिल देशमुख के साथ
रोहित पवार
संवाददाता-काटोल
महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृहमंत्री -काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक अनिलदेशमुख के जन्म दिवस पर काटोल पंचायत समीती के ओर से महिला आरोग्य शिबीर तथा रक्तदान के साथ साथ विविध विकास कार्यों के लोकार्पण तथा भुमी पुजन कर विधायक तथा पुर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का जन्मदिन बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया ।
विधायक अनिल देशमुख के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवा नेता तथा कर्जत-जामखेड चुनाव क्षेत्र के विधायक रोहित पवार तथा आरतीताई देशमुख के उपस्थिती में महिला आरोग्य शिबीर, तथा रक्तदान शिवीर का उद्घाटन किया ।
अनिल देशमुख को षडयंत्र के तहत फंसाया गया
रोहित पवार
यहाँ के पंचायत समीती के प्रांगण में आयोजित जन्म दिवस के कार्यक्रम अवसर पर उपस्थितों को विधायक रोहीत पवार ने बताया की आज आप और हम सब राज्य के ज्येष्ठ नेता तथा पुर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के 72वा जन्म दिवस मना रहे हैं । राज्य को अस्थिर करने के लिये अनिलदेशमुख को नाहक बदनाम ई डी , सी बी आय, आय टी, जैसे केंद्रिय यंत्रणांना का दुरूपयोग कर बदनाम कर रहे हैं । अनिलदेशमुख निर्दोष है । साथ ही राज्यसरकार को अस्थिर करने के सारे हथकंडे फेल हो रहे है, महगाई जैसे मुल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये धर्मांधीकता का प्रयोग जारी है। परंतु यह यह प्रयोग महाराष्ट्र के धरती प्रयोग सफल नही होगा।
बधाई के साथ ही जनता को सडकों पर उतरने का आवाहन
इस अवसर पर शे का प नेता तथा काटोल के पुर्व नगराध्य राहूल देशमुख ने अनिलदेशमुख को जन्म दिवस पर बधाई दी , साथ ही , राज्य सरकार के महाविकास आघाडीला को बदनाम करने के लिये धार्मिक मुद्दों को लेकर युवा वर्ग को गुमराह करने पर राज्य के विपक्षी दल तथा केंद्रिय सरकार सभी चीजों के बढाती महागायी कम करने मे अपनी विफलता ढांकने के लिये धार्मिक मुद्दों को सामने करने के लिये म न से का साथ ले रहे हैं । अब महंगायी के लिये जल्द ही सडकपर उतरने की जानकारी दी।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी के ज्येष्ठ नेता प्रविण कुंटे पाटील ने भी मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर खेलो इंडिया के तहत रजत पदक विजेताओं का सत्कार भी किया गया । कार्यक्रम का प्रास्ताविक सभापती धम्मपाल खोबरागडे तथा आभार उपसभापती अनुराधा खराडे संचलन राजेंद्र टेकाडे द्वारा किया गया ।
लोकार्पण तथा भुमी पुजन
विधायक अनिल देशमुख के जन्म दिवस पर
विधायक रोहित पवार के हाथों यहां के जिलापरिषद के स्टेडीयम पर बाॅक्सिंग रिंग का भूमिपूजन, यहां के नगर परिषद को भेट तथा प्रमाण पत्र वितरण, मानव विकास अभ्यासिका केंद्र को भेट , चित्रकला स्पर्धा के स्पर्धकों को शुभेच्छा भेट, के बाद
काटोल ग्रामीण आंचल के कलंभा ( पांच करोड के )पुलीया का उद्घाटन, गोंडी दिग्रस पुलीया साढेचार करोड का लोकार्पण, सोनोली पुलीया का भूमिपूजन, सावरगांव-बाजारचौक के पुलीया तथा सिमेंट मार्ग का भुमी-पूजन, तपनी मार्ग भुमी-पूजन,
इसके बाद नरखेड तहसील के ग्रामीण आंचल मे लोहारीसावंगा, जामगाव, तिनखेडा क्षेत्र के लिये मंजूर कार्यों का जायजा तथा भुमी पुजन किया गया।
इस अवसर पर सभापती धम्मपाल उपसभापती अनुराधा खराडे, राहूल देशमुख, समीर उमप, शेखर कोल्हे, चंद्रशेखर चिखले चंद्रशेखर, जि प सद्स्य सलील देशमुख, वसंतारव चांडक, दिपकराव मोहीते,गणेशराव चन्ने, बापूराव सातपुते, अनूप खराडे संदिप वंजारी, रामदास मरकाम, दुर्गाप्रसाद पांडे, संजय डांगोरे, निशिकांत नागमोते, अरूण उईके,चंदा देव्हारे, लताताई धारपुरे, प्रतीभा ठाकरे, उदय ठाकरे, अमित काकडे डा अनिल ठाकरे, केशवराव धुर्वे, स्वप्निल व्यास, संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, आकाश गजभिये, नितीन ठवले, प्रशांत खंते,राजू डेहणकर,जयंत टालाटूले ,असलम खोजा, मुन्ना पटेल,शब्बिर शेख, अयुब पठान, सुरेंद्र कुर्वे, चंद्रशेखर ढोरे, राजू किनकर, तायवाडे, किस्मत चव्हान, काटोल पंचायत समीती क्षेत्र के अनेक सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शे का प, कांग्रेस (महाविकास आघाडी के)पदाधिकारी तथा सैकडो सदस्य गणों की उपस्थिति विधायक अनिल देशमुख का जन्मदिन बडे ही उत्साह में मनाया गया ।
पंचायत समीती के द्वारा विधायक रोहीत पवार का बी डी ओ संजय पाटील तथा सभी स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया ।
काटोल नगर परिषद के पुर्व उपाध्यक्ष भा ज प छोड म वि आ में !
विधायक अनिल देशमुख के जन्म दिवस पर यहां उपस्थित विधायक रोहीत पवार के उपस्थिती में काटोल नगरपरिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सुभाष कोठे ने भा ज प का दामन छोड राहूल देशमुख, सलिल देशमुख, समीर उमप के उपस्थिती में महाविकास आघाडी गठब॔धन में शामिल हुये, इस लिये रोहीत पवार ने सुभाष कोठे का सत्कार किया , साथ ही भा ज प के अनेक पुर्व नगरसेवक भा ज प छोडने के लाईन मे होने की जानकारी शे का प नेता राहूल देशमुख द्वारा उपस्थित हजारो के कार्यकर्ताओं के समक्ष दी।