पिपरिया पंचायत के जीतेन्द्र प्रसाद दाहिया की ऐतिहासिक जीत।

उचेहरा (मध्य प्रदेश वार्ता ) – पिपरिया पंचायत के जीतेन्द्र प्रसाद दाहिया की ऐतिहासिक जीत।
शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ उचेहरा जनपद पंचायत के अन्तग॔त आने वाली इस पिपरिया पंचायत से जीतेन्द्र प्रसाद दाहिया नवनिर्वाचित सरपंच चुने गए।अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। जीतेन्द्र प्रसाद दाहिया इस ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी पंचायत के लोगों का आभार जताया। साथ ही पंचायत की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का वादा किया।
परसमनिया से विमल यादव