पति-पत्नी के आपसी मारपीटई में पति की मौत राजमार्ग समिपस्थ होटेल संग्राम की घटना पत्नी -गिरफ्तार दोनो बालकों का साया झिना
कोंढाली-संवाददाता
नागपूर -मुंबई राज मार्ग 53/6तथा एशियन हायवेज् संख्या 46 के कोंढाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत संग्राम होटल में गुरुवार (30 तारीख) की रात अंगूठी को लेकर हुई कहासुनी का विवाद मारपीट में बदल गई, मारपीट में पति की मौत होने की घटना घटी। मृतक की पहचान माधव उर्फ रोहित रामराव जाधव के रूप में हुई है। आरोपी की पत्नी संध्या उर्फ सुरेखा माधव जाधव (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है, और जांच जारी है। हिंगोली जिले के बसमत गांव, पिपराला निवासी रोहित उर्फ माधव रामराव जाधव (33) पिछले दो वर्षौं से अपनी पत्नी संध्या उर्फ सुरेखा और दो बच्चों के साथ कोंढाली के पास रिंगनाबोडी शिवरा में राजमार्ग को सटकर ही बने संग्राम होटल में काम कर रहा था। मृतक रोहित शराब पीने का आदी था और अपनी पत्नी को शराब के लिये रूपयों के लिये सदैव परेशान करता था. इस वजह से उसे संग्राम होटल से काम पर से निकाल दिया गया था. उसके बाद उसने समिपस्थ होटलों में काम करने लगा लेकिन शरब के लत के चलते वहां से भी उसे नौकरी से निकाल दिया गया. उनकी पत्नी संग्राम होटल में काम करती थीं और वहां एक कमरे में रहती थीं और अपने दो बच्चों और पति की देखभाल करके अपना खर्च चलाती थीं। बताया गया है की घटना वाले दिन गुरुवार (30 तारीख) की सुबह रोहित अपनी पत्नी की पच्चीस हजार रुपए की सोने की अंगूठी लेकर गया और उसे बाजारगांव में बेच दिया। जब आरोपी की पत्नी संध्या ने इस बारे में पूछा तो दोनों में बहस शुरू हो गई और मारपीट में बदल गई। नौ साल का बेटा यह नजारा देख रहा था। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को पीटा, जबकि आरोपी पत्नी ने मृतक पति की छाती पर लात मारी, जिससे उसकी पसलियां टूट गईं और उसकी मौत हो गई। पति के बेसुध होने पर पत्नी ने संग्राम होटल में ही काम करने वाले संगीता मसराम और रितेश को बुलाया,और उनके पति को और होटल पर खडे वाहन से कोंढाली ले जाया गया। जब उन्हें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी . थानेदार राजकुमार त्रिपाठी के आदेश पर तत्काल पि एस आय धवल देशमुख,ए एस आई राजकुमार कोल्हे, एन पी सी मनोज अगरकर ने घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया । इसकी सूचना जैसे ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापूसाहेब रोहम को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी ली। यह घटना गुरुवार (30 तारीख) की है। यह रात 10:30 के बीच की बताई जातीहुई। शुक्रवार की सुबह फोरेंसिक जांच के ए पी आई सचिन लांडगे, एच सी विनीत शेंडे, एनपीसी आजम सौदागर और डीपीसी से केन्द्रा ने घटनास्थल का संपूर्ण निरीक्षण किया। बेटे ने दी सच्ची जानकारी अनुविभागीय पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो बड़े नौ वर्षीय बेटे शुभम (बदला हुआ नाम) ने घटना की पूरी जानकारी दी।मेरे पिता शराब पीकर घर आए थे और घर पर ही थे मेरी माँ ने अंगूठी माँगी। इस बात पर उनमें बहस हुई और उन्होंने एक दूसरे से मारपीट हुई, मारपीट में मां की पिता की छाती पर मार लगा। उन्होंने कहा कि उन्हें ज़ोर से लात मारी गई।
कोंढाली के थानेदार राजकुमार त्रिपाठी तथा स्टाफ द्वारा मृत के पत्नी को
पुलिस ने हिरासत में लिया। मृतक की पत्नी के खिलाफ धारा 103/1, बीएनएस 2023 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच थानेदार राजकुमार त्रिपाठी द्वारा की जा रही है।.