डा. आंबेडकर भवन में,मनाया गया, स्त्री मुक्ती दिवस
डा. आंबेडकर भवन में,मनाया गया, स्त्री मुक्ती दिवस
बल्लारपूर (पोलीस योध्दा न्यूज नेटवर्क: बल्लारपूर तालुका)
बल्लारपूर शहर कें डा.अम्बेडकर भवन बस्ती विभाग में, मनुस्मृती दहन व स्त्री मुक्ती दिवस २५ दिसंबर,२०२१ कों, मनाया गया.
भारतीय संविधान कें निर्माता बाबासाहाब अम्बेडकर नें,२५ दिसंबर,१९२७ कों, मनुस्मृती का दहन किया था.इस क्रांतीकारी दिवस कें,महत्त्व कों,
जानकर, बौध्द समाज की महिलाओंनें,कार्यक्रम का आयोजन किया.महिला परिषद कों,टिचर खिराडे मॅडम एवं उपासिका आशाताईं भाले ने मार्गदर्शन किया.प्रास्ताविक वैशाली तिरपुडे एवं संचालन प्रतिभा मस्के नें कियां.आभार नरेश मेश्राम नें माना.भारी संख्या में, महिला उपस्थित हुई.
कार्यक्रम कों, सफल बनानें में,उज्वला भाले, वैशाली देवगडे,स्विटी पडवेकर,पवन सोनडवले, शिलकुमार तिरपुडे नें सहयोग दिया.