हेडलाइन

जिलाधिकारी ने भमरहा एवं मऊ क्षेत्र के क्रेशर खदानों का किया औचक निरीक्षण

Summary

जिलाधिकारी ने भमरहा एवं मऊ क्षेत्र के क्रेशर खदानों का किया औचक निरीक्षण   क्रेशर खदानों में कमियां पाए जाने पर कलेक्टर ने खनिज निरीक्षक को लगाई कड़ी फटकार शहडोल/ब्योव्हारी-(म प्र)-प्रतिनिधी-: जनपद पंचायत ब्योहारी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विगत दिवस […]

जिलाधिकारी ने भमरहा एवं मऊ क्षेत्र के क्रेशर खदानों का किया औचक निरीक्षण

 

क्रेशर खदानों में कमियां पाए जाने पर कलेक्टर ने खनिज निरीक्षक को लगाई कड़ी फटकार

शहडोल/ब्योव्हारी-(म प्र)-प्रतिनिधी-:

जनपद पंचायत ब्योहारी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विगत दिवस में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य से मिलकर शिकायत किया गया कि ब्यौहारी क्षेत्र के भमरहा एवं मऊ के क्रेशर खदानों द्वारा खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद ने आज जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम भमरहा एवं मऊ क्षेत्र का भ्रमण कर क्रेसर खदानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्रेशर खदानों के संचालक से क्रेशर खदान के कागज तथा सीमा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर क्रेशर खदान के संचालकों द्वारा कागज मुहैया नहीं कराया गया तथा स्पष्ट रूप से क्रेशर की सीमा क्षेत्र इत्यादि की भी जानकारी प्रदान नहीं की गई। कलेक्टर श्री वैद्य ने खनिज निरीक्षक ब्योहारी श्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी तथा खनिज अमले पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई तथा क्रेशर खदानों की जांच कर तत्काल जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ब्यौहारी श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार श्री अभयानंद शर्मा सहित खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग का अमला उपस्थित था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *