क्रीड़ा नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

खेल के मैदान के लिये खेल तथा युवक कल्याण मंत्री से मिले सलील देशमुख

Summary

संवाददाता- कोंढाली दुर्गा प्रसाद पांडे ग्रामीण भारत असाधारण प्रतिभा का पावरहाउस है। ग्रामीण भारत खेल और खेलों से भरपूर है, परंतु ग्रामीण आंचल में खिलाडी तो हैं. पर खेल के मैदान का आभाव ग्रामीण आंचलिय प्रतिभावान खिलाडीयों के प्रतिमा पर […]

संवाददाता- कोंढाली
दुर्गा प्रसाद पांडे

ग्रामीण भारत असाधारण प्रतिभा का पावरहाउस है। ग्रामीण भारत खेल और खेलों से भरपूर है, परंतु ग्रामीण आंचल में खिलाडी तो हैं. पर खेल के मैदान का आभाव ग्रामीण आंचलिय प्रतिभावान खिलाडीयों के प्रतिमा पर ग्रहण सा लगा है. युवा तथा प्रतिभावान खिलाडीयों को अपने अपने खेलों और खेलों ने कई उद्देश्यों की पूर्ति के लिये खिलाडीयों को फिट रखना, सद्भाव बनाए रखना, रचनात्मक क्षेत्रों में युवाओं की ऊर्जा को दिशा देना, उन्हें मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रखना और युवाओं को खेल की लिये खेलों के लिये खेल मैदान उपलब्ध करने के लिये जिलापरिषद सदस्य सलील देशमुख द्वारा कोंढाली, रिधोरा, पारडसिंगा,मोवाड में युवक कल्याण केंद्र तथा खेल मैदान के लिये 25जुलाई को राज्य सरकार के खेल तथा युवक कल्याण मंत्री नामदार संजय बनसोडे से मिल कर खेल मैदान तथा युवक कल्याण केंद्रों के लिये विकास निधी मंजूर करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
भारत सरकार ने, हाल के वर्षों में, भारत को एक खेल राष्ट्र के रूप में बनाने के लिए खेलो इंडिया, योजना आदि जैसी कई पहलें की हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों पर बहुत अधिक जोर दिया गया है। हालांकि ये पहलें सराहनीय हैं, *लेकिन भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान के आभाव के चलते खेल को चालना नहीं मिल पाती.

*भूमी उपलब्ध है, पर कानूनी रोडे आडे आते है.*
बीस हजार के आबादी वाले तथा
नागपूर जिले बडी ग्राम पंचायत कोंढाली में खेल प्रतिभा की बिलकूल कमी नाही है. यहाँ के ग्राम पंचायत द्वारा कोंढाली ग्राम पंचायत के तहत सोनेगाव के सर्व्हे क्रमांक एक जो की १९९३-१९९४तक कोंढाली ग्राम पंचायत के की ही थी. लेकिन १९९४-१९९५के इसे झुडपी जंगल के तहत हस्तांतरण हुआ. ग्राम पंचायत कोंढाली द्वारा ग्राम पंचायत के लिये खेल के मैदान की मांग की गयी है. जिसका वन विभाग द्वारा २/३के प्रस्ताव के तहत ढ़ाई एकर जमीन खेल के मैदान के लिये प्रस्तावित होने की जानकारी सरपंच केशवराव धुर्वे उप सरपंच स्वप्निल व्यास द्वारा दी गयी है. यहाँ के खेल के मैदान के लिये विधायक अनिल देशमुख तथा नागपूर जिलापरिषद सदस्य सलील देशमुख भी प्रयासरत है, इसी प्रकार कोंढाली के खेल मैदान के लिये जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा पुर्व खेल युवाकल्याण राज्य मंत्री आदिती तटकरे से प्रत्यक्ष मिलकर तथा विडीओ कांफरंसींग के माध्यम से चर्चा किया थी. इसी प्रकार25जुलाई को महाविकास आघाडी सरकार में राज्य के खेल तथा युवक कल्याण मंत्रालय के मंत्री संजय बनसोडे से मिलकर कोंढाली के युवाओं के खेल मैदान के साथ साथ युवक कल्याण के लिये विविध विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निधी के लिये प्रस्ताव सौंपा. कोंढाली के साथ ही पारडसिंगा तथा रिधोरा में खेल मैदान तथा कोंढाली एवं मोवाड दोनों प्रस्तावित युवक कल्याण केंद्रों के लिये 50-50 लाख रूपयों का निधी मंजूर करणे के लिये प्रस्ताव सौंपे. जिस पर खेल एवं युवक कल्याण मंत्री द्वारा इस प्रस्ताव पर सहयोग करने के लिये आश्वस्त किया.
इस अवसर पर –प्रा. राजीव कोतेवार गणेशराव सावरकर, सुभाष नासरे तथा मणिशंकर चव्हाण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *