BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

*कोरोना केयर टास्क फोर्स: 2021* इंडिया हेल्थ लाइन, एएचपी, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्विनी, राष्ट्रीय छात्र परिषद – डॉ प्रवीण तोगड़िया, एम एस, कैंसर सर्जन, संस्थापक अध्यक्ष- एएचपी, इंडिया हेल्थ लाइन

Summary

देश में कोरोंना के कारण आज 2021 की दूसरी कोरोना लहर में गंभीर परिस्थिति है । हर दिन चार लाख के क़रीबन नए मरीज़ की स्थितियाँ बन रही हैं । हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलटर्स और दवाइयाँ भी पर्याप्त नहीं। […]

देश में कोरोंना के कारण आज 2021 की दूसरी कोरोना लहर में गंभीर परिस्थिति है ।
हर दिन चार लाख के क़रीबन नए मरीज़ की स्थितियाँ बन रही हैं ।
हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलटर्स और दवाइयाँ भी पर्याप्त नहीं।

■ कोरोना से लोगों को बचाने का हमारा प्रयास:

■ मेरा देश और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए 15 मई 2021 तक मेरे परिवार का लॉक डाउन।
◆ 10 करोड़ से ज़्यादा परिवारों को परिवार के लॉकडाउन में जोड़ने का अभियान ।

◆ देश में 10, करोड़ से ज़्यादा परिवार ने परिवार का लॉकडाउन किया तो अब डॉक्टर के नाते कह सकता हूँ कि आप का परिवार सुरक्षितरहेगा और 10 करोड़ परिवार देश में सुरक्षित होते हैं तो कोरोना की गति और मरीज़ों की संख्या कम हो जाएगी ।

■ सभी के लिए कोरोना केयर

◆ हम बाहर निकलेंगे तो डबल मास्क पहनकर ही निकलेंगे । मास्क नाक और मुँह दोनों संपूर्ण ढँका हुआ ही होना चाहिए।

◆ कोरोना हवा से फैलने लगा है ।
हम घंटे दो घंटे साबुन और सैनिटाइजर से हाथ धोएँगे।

◆ घर में वापस आएँगे तब तुरंत बाथरूम में जाकर साबुन से स्नान करेंगे और साबुन से कपड़े धो लेंगे ।

◆ हम टीका vaccine लेंगे, हमारे मित्र, संबंधियों स्नेहियों से भी vaccine लेने का आग्रह करेंगे ।
Vaccine लेने से कोरोना नहीं होगा और कुछ लोगों को कोरोंना होगा तो भी उसकी गंभीरता वेंटिलेटर तक जाने की नहीं रहेगी ।

■ कोरोना होने पर सावधानी: क्या करना /कब करना ।

■ कोरोना के लक्षण

◆ सर्दी, जुकाम, बुखार, सर दर्द, शरीर दुखना, मुँह से स्वाद चले जाना, शरीर में थकान लगना, पेट में हल्का दर्द और अतिसार पेट बिगड़ना, आँखें लाल होना ये कोरोनाके लक्षण हैं।
इन में कोई भी लक्षण दिखने पर क़ोरोना टेस्ट करवाओ ।

◆ ऑक्सिजन सेचुरेशन लेवल 94 से नीचे जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार संभव है तो अस्पताल में भर्ती हो और भर्ती होने के बाद आवश्यकता है तब ऑक्सिजन देने का डॉक्टर निर्णय करेंगे |

■ कोरोना केर डॉक्टर्स टास्क फ़ोर्स

◆ भारत के हर डिस्ट्रिक्ट जिले में एक या एक से ज़्यादा डॉक्टरों का हम डॉक्टर्स टास्क फ़ोर्स बनाएँ।
◆ इस टास्कफोर्स में कोई भी MD, MS, MBBS डॉक्टर्स या आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक चल सकते हैं ।
◆ इन डॉक्टर्स से दिन में 2 या चार घंटा निश्चित समय निकलवाने के लिए कहें । कोई भी मरीज़ या उन के रिश्तेदार उस समय फ़ोन करते हैं तो डॉक्टर उनको मार्गदर्शन करें ।
◆ अपने ज़िले में ऐसे सभी डॉक्टर्स, उन का नाम, मोबाइल नंबर और कंसल्टेशन का समय का चार्ट बनाकर वॉट्सऐप, फ़ेसबुक से पूरे डिस्ट्रिक्ट में लोगों तक पहुँचाने का काम करें ।
◆ हम प्रेस नोट देकर भी लोगों को उसकी जानकारी दे ।

★इस व्यवस्था में डॉक्टर क्या करना कब करना बताएँगे; दवाई देने का काम नहीं करेंगे ।

■ कोरोना केयर टास्कफोर्स एम्बेसेडर:

◆ 18-50 साल की उम्र के कोई भी व्यक्ति अम्बेसडर बन सकते हैं ।
जिन को क़ोरोना हो गया है और स्वस्थ हो गएँ हैं, जिन्होंने कोरोना के दो टीके लगवा लिए हैं वह registar करवाते समय अलग से इस का उल्लेख करें।
◆ एम्बेसडर को 2 बातों पर ध्यान देना है :
1: मेरे देश और परिवार की रक्षा के लिए 15 मई 2021 तक ‘मेरे परिवार का लॉक डाउन’, बाहर निकलते समय डबल मास्क, घरों में आते समय साबुन से स्नान करना, कपड़ा धोना, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करना।
कोरोना होने पर कैसे क्या सावधानी रखनी वह समझाने का काम करना है ।
2: एक व्यक्ति सौ से ज़्यादा लोगों को समझाने का काम करे ।

■ लोगों को समझाने की पद्धति:
◆ वॉट्सऐप से वीडियो एवं बैनर भेजना, वॉट्सऐप में ब्रॉडकास्ट से भेजना और ग्रुप में पोस्ट करना,
मेरे fb अकाउंट से फ़ेसबुक से वीडियो और फ़ोटो शेयर करना, अपने दोस्तों को टैग करना ।
◆ प्रत्येक एम्बेसेडर अपना फ़ेसबुक लाइव करके यह बातें अपने दोस्तों को समझाएँ ।
प्रत्येक एंबेसेडर सौ से ज़्यादा लोगों को व्यक्तिगत टेलीफ़ोन कर के या वाट्सएप वीडियो कॉल में एक साथ चार छह लोगों से बात कर समझाने का प्रयास करें ।

◆ यह व्यक्तिगत प्रयास है जो हर व्यक्ति ने करना चाहिए तो ही कोरोना से देश बचेगा।

◆ मैं बेनर की डिज़ाइन भेजूँगा । वह बेनर शहरों, गाँवों में लगाएँ ।

◆ गले में लटकने वाला बैनर की डिज़ाइन भेजेंगे ।
वह बैनर छपवा के और गले में लगाकर शाम को 2 घंटे शहर / गाँव के मुख्य चौराहे पर खड़े रहें ।
खड़े रहते समय 2 मीटर की दूरी और डबल मास्क ज़रूर लगाएँ।
संजय निंबाळकर
उपसंपादक
पोलीस योद्धा न्यूज नेटवर्क
9579998535

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *