देश नागपुर हेडलाइन

एनजीओ आघाड़ी नागपुर जिला उपाध्यक्ष पद पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी अरविंद कुमार रतूड़ी की नियुक्ति

Summary

नागपुर आदनम भवन गडकरी प्रचार कार्यालय गणेशपेठ नागपुर महाराष्ट्र में एक विशाल और भव्य समारोह में भाजपा एनजीओ आघाड़ी के नागपुर उपाध्यक्ष पद और श्री नितिन गडकरी जी की दक्ष, प्रचार प्रसार कार्यशाला की कोर कमेटी पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रीय […]

नागपुर आदनम भवन गडकरी प्रचार कार्यालय गणेशपेठ नागपुर महाराष्ट्र में एक विशाल और भव्य समारोह में भाजपा एनजीओ आघाड़ी के नागपुर उपाध्यक्ष पद और श्री नितिन गडकरी जी की दक्ष, प्रचार प्रसार कार्यशाला की कोर कमेटी पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण कार्यकर्ता और किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स, राष्ट्र निर्माण की और दो क़दम, नारी शक्ति एक सम्मान, पशु क्रूरता के खिलाफ जंग, राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि नागपुर महाराष्ट्र भारत के संस्थापक अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार चरणानंद रतूड़ी की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई है इस प्रसिद्धि एनजीओ आघाड़ी में लगभग ४०० के आसपास प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों का समावेश है और यह आघाड़ी नागपुर में विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संगठनों को साथ लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य जनहितकारी योजनाओं के तहत कर रही है और सदैव करती रहेगी श्री अरविंद कुमार रतूड़ी लगभग ३० सालों से निरंतर जनसेवा, देश-समाज सेवा और प्राणी सेवा निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष सर्व धर्म सर्व कर्म से करते आ रहे है और आख़री सांसों तक करते रहेंगे ऐसा रतूड़ी जी ने अपनी नियुक्ति के मौके पर उपस्थित गणमान्यजन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अपने संभाषण में कहा ज्ञात रहें कि श्री अरविंद कुमार रतूड़ी जी को अभी तक जनसेवा के लिए लगभग ३५०० के आसपास राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय महामहिम राज्यपाल के साथ ही शासकीय ग़ैर शासकीय सम्मान पुरस्कार मिल चुके है रतूड़ी जी ने सभी लोगों और जनता जनार्दन से निवेदन किया कि जीवन में सर्वप्रथम सर्वोपरि राष्ट्रीय धर्म, इंसानियत, मानवता है और फिर बाकी की चीजें और जीवनशैली परिवार है पूरा देश ही हमारा परिवार है इस बात की संकल्पना हर भारतीय ने करनी चाहिए और जाति धर्म पंथ मज़हब प्रांत धार्मिक रंगों से उपर उठ कर जनसेवा देश-समाज सेवा प्राणियों की सेवा में अग्रसर रहना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें इसके बदले में क्या मिलेगा बल्कि यह सोचना चाहिए कि हमें जनहित में क्या योगदान करना चाहिए और इसके साथ-साथ राज्य और केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है और हर विकास कार्यों को समर्थन देते हुए अपने सामाजिक और नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए चुनावों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जन को जागरूक करना होगा क्योंकि चुनाव भारत देश का लोकतांत्रिक पर्व है और एक एक वोटर इसकी ताकत है इस मौके पर विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संगठनों के संस्थापक अध्यक्षों के साथ साथ विभिन्न राजनैतिक विचारधाराओं के गणमान्य लोग नागपुर के व्यापारी राजनैतिक शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों के दिग्गज लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *