हेडलाइन

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सप्ताह (Iconic Week) का किया शुभांरभ, देश भर से पंचायतों के प्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

Summary

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सप्ताह (Iconic Week) का किया शुभांरभ, देश भर से पंचायतों के प्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति {नागपुर जिले के खुर्सापार ग्राम पंचायत के सरपंच […]

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सप्ताह (Iconic Week) का किया शुभांरभ, देश भर से पंचायतों के प्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

{नागपुर जिले के खुर्सापार ग्राम पंचायत के सरपंच सुधीर गोतमारे द्वारा-जन भागीदारी से ग्राम विकास का प्रात्यक्षिक दिखाया}

नई दिल्ली- प्रतिनिधी

. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय महिला, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2022 तक चलने वाले जन-भागीदारी की भावना से जन-उत्सव के रूप में प्रतिष्ठित सप्ताह आयकाॅनिक विक (Iconic Week) का शुभांरभ किया.

 

उपराष्ट्रपति ने उद्घाटन सत्र के दौरान सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण का लोगो, सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के संचालन के बारे में राज्यों को जारी परामर्श का संकलन और ग्राम पंचायतों द्वारा उपयोग के लिए विषयगत प्रस्तुतियों के संकलन का भी विमोचन किया. इस अवसर पर 12 राज्यों के पंचायती राज मंत्री भी उपस्थित रहे.

देश भर से पंचायतों के प्रतिनिधियों की रहेगी उपस्थिति

 

आइकॉनिक वीक के कार्यक्रम सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में पंचायतों की भूमिका की प्रमुखता को रेखांकित करेंगे और सामुदायिक जागरूकता एवं भागीदारी के विकास के लिए आवश्यक जागरूकता पैदा करेंगे. सात दिवसीय संवाद सम्मेलन में देश भर से पंचायतों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए एक उपयुक्त अवसर और मंच होगा. सात दिवसीय कार्यक्रमों को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह पंचायतों और अन्य प्रमुख हितधारकों के लिए अत्यधिक फायदेमंद होगा.

 

इस दौरान सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मंत्रालय/संबद्ध मंत्रालयों और अन्य हितधारकों की विभिन्न पहलों/गतिविधियों/तैयारियों को प्रस्तुत किया जाएगा और ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित किए गए नौ विषय –

(1) गरीबी मुक्त और बढ़ी हुई आजीविका वाला गांव , (2) स्वस्थ गांव, (3) बच्चों के अनुकूल गांव, (4) पानी की पर्याप्तता वाला गांव , (v) स्वच्छ और हरित गांव , (6) गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, (7) सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, (8) सुशासन वाला गांव और (9) गांव में विकास की शुरुआत पर जोर देने के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा.

पंचायतों को बैठकें आयोजित करने की सलाह

राष्ट्रीय स्तर के समारोह के अलावा, राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के ग्राम पंचायतों को आइकॉनिक वीक (11 से 17 अप्रैल, 2022) के दौरान पंचायत बैठकें आयोजित करने की सलाह देने का अनुरोध किया गया है, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों के उपर्युक्त नौ विषयों पर विचार-विमर्श और 2022-2023 में ध्यान केंद्रित करने के लिए इनमें से किसी एक या अधिक विषय को अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे आजादी का अमृत महोत्सव को उचित तरीके से मनाने के लिए आइकॉनिक वीक (11 से 17 अप्रैल, 2022) के दौरान राज्य, जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह आयोजित करें.

आजादी का अमृत महोत्सव

आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक शुरुआत 12 मार्च 2021 से हुई जिससे भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उल्टी गिनती शुरू हुई. पंचायती राज मंत्रालय पंचायती राज संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के पंचायती राज विभागों को शामिल करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में ग्रामीण जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रयास कर रहा है.

आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के हिस्से के रूप में पंचायत स्तर पर किए गए कार्यक्रमों/गतिविधियों के संबंध में प्रगति को दर्शाने के लिए और , जिससे आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में विभिन्न गतिविधियों में पंचायती राज संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ, ग्रामीण जनता तक पहुंचना और उन्हें आजादी का अमृत महोत्सव के महत्व व उद्देश्यों के बारे में जागरूक करना संभव हुआ है.

: खुर्सापार के ग्राम प्रधान सुधीर गोतमारे ने किया राज्य का प्रतिनिधित्व

ग्राम प्रधानों (सरपंच)के राष्ट्रिय कार्यपरिषद में जन भागीदारी से ग्राम विकास का दिखाया प्रात्यक्षिक

संवाददाता-कोंढाली

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रिय पंचायती राज मंत्रालय के तहत 11से17अप्रैल तक आयकाॅनिक सप्ताह समारोह के अवसर देश के पंचायतों के निर्माण का संकल्पोत्सव के अवसर पर मनाया गया, इसआयकाॅनिक सप्ताह समारोह के अवसर पर ग्राम के सक्षमीकरण के लिये गरिबी मुक्त-रोजगार युक्त भारत, स्वच्छ पेयजल युक्त गांव, हराभरा गांव, सामाजिक सुरक्षा स्वंय पुर्ण गांव, जनसंख्या अनुपात पालन ग्राम, तथा आत्मनिर्भरता भारत के बुनियादी ढांचे निर्माण में वर्ष 2030तक आत्मनिर्भरतापुर्ण देश के संकल्प को पुर्ण करने के लिये केंद्रिय पंचायती राज तथा जलशक्ती मंत्रालय के माध्यम से योगदान सहयोग करने के लिये प्रथम

करने वाले ग्रामप्रधानों का राष्ट्रिय संम्मेलन दिल्ली के विज्ञान भवन मे आयोजित संम्मेलन में महाराष्ट्र के ग्रामप्रधानों (सरपंच)का प्रतिनिधीत्व करते नागपुर जिले के काटोल तहसील के खुर्सापार ग्राम पंचायत के सरपंच सुधीर गोतमारे द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन मे आयोजित ग्राम प्रधानों के संम्मेलन पंचायतों के नवनिर्माण में जन भागीदारी से ग्राम विकास के विषयों जानकारी देकर खुर्सापार ग्राम पंचायत में जन भागीदारी की विज्ञान भवन नई दिल्ली में अपने विचार रखे तथा खुर्सापार ग्राम पंचायत में जन भागीदारी से किये गये कार्यों की चित्रफित विडीयो द्वारा जानकारी दी। इस अवरसर पर भारत के उपराष्ट्रपती वैंकय्या नायडू, भारत सरकार के पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, जलशक्ती मंत्री गजेंद्र शेखावत, पंचायतीराज मंत्रालय के मुख्य सचीव सुनिल कुमार, पंचायती राज तथा जलशक्ती मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा राज्यों आये ग्रामप्रधानों तथा संबधीत जिलों के जिला परिषदों के सी ई ओ की भी उपस्थीती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *