हेडलाइन

अटल-भू-जल अभियान के तहत कोंढाली ग्रा प चयनित 

Summary

अटल-भू-जल अभियान के तहत कोंढाली ग्रा प चयनित केशवराव धुर्वे   अअटल भूजल योजना का उद्देश्य कोंढाली-संवाददाता अटल भूजल योजना  केंद्र सरकार के माध्यम से राज्यों के तहत ग्रामीण आंचल के पेयजल तथा भू जल स्तर में अति-शोषित और भूजल […]

अटल-भू-जल अभियान के तहत कोंढाली ग्रा प चयनित

केशवराव धुर्वे

 

अअटल भूजल योजना का उद्देश्य

कोंढाली-संवाददाता

अटल भूजल योजना  केंद्र सरकार के माध्यम से राज्यों के तहत ग्रामीण आंचल के पेयजल तथा भू जल स्तर में अति-शोषित और भूजल की कमी वाले क्षेत्रों में सामुदायिक भागीदारी के साथ स्थायी भूजल प्रबंधन किये जाने के मूल हेतू (उद्देश) है। इसे केंद्र सरकार के जल संसाधन मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है।इस योजना के अंतर्गत ग्रामपंचायत क्षेत्रों में स्‍थायी भूजल प्रबंधन के लिए संस्‍थागत प्रबंधनों को मजबूत के साथ लागू किया जाएगा | अटल भूजल योजना के तहत वर्ष2024 तक हर घर में पीने का स्वच्छ जल( पानी) पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | अटल भूजल योजना का उद्देश्य संबधित ग्राम पंचायतों के चयनितक्षेत्रों में भूजल प्रबंधन में सुधार करनाहै |यह जानकारी सद्भावना ग्रामीण विकास संस्था वर्धा के क्षमते निर्मिती व्यवस्थापीका ममता बालपांडे द्वारा 07मार्च को कोंढाली ग्रा प के सभागार में उपस्थित स्थानिय किसान, ग्रा प कोंढाली के नागरिक,आंगवाडी,आशा कार्यकर्ताओं को अटल भू जल योजना के संबंध में सद्भावना ग्रामीण विकास संस्था वर्धा के क्षमता निर्माण (आय सी टी)अधिकारी ममता बालपांडे द्वारा दी गयी ।

यदि! हम भूजल दोहन के कारणों की बात करें, तो मुख्य रूप से खेती और घरेलू इस्तेमाल में अनावश्यक इस्तेमाल होने वाला पानी शामिल है। इसके अतिरिक्त जनसँख्या वृद्धि, जलवायु परिवर्तन और पानी संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी अत्यधिक भूजल के दोहन के लिए ज़िम्मेदार है। इन्हीं सब मुश्किलों से निकलनेंकी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम अटल भूजल योजना का क्रियान्वीत किये जाने की जानकारी पी आर ए तज्ञ प्रशांत देवडे द्वरा दी गयी।

इस योजना के अंतर्गत कोंढाली ग्रा प का चयन किया गया है, इस के तहत इस क्षेत्र के भूजल के दोहन को कम करने का प्रयास किया जायेगा,बल्कि भूजल की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।यह जानकारी सरपंच केशवराव धुर्वे ने दी।

कोंढाली ग्रा क्षेत्र में जल का स्तर काफी नीचे जा रहा है। जिसके वजह सेअपने ग्रा प क्षेत्र के खेती तथा पेयजल के लिये जल संकट बना हुआ है, फिल हाल जाम मध्यमप्रकल्प से पेय जल आपुर्ती हो रही है, किंतू समिपस्थ खेतीहर किसानों के खेतों के कुओं का जलस्त्रोत का स्तर बहुतही कम कम होते जा रहा है, फलस्वरूप किसानों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | जलस्तर के निरंतर गिरने से अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता को बढ़ा दिया है | जल की इस समस्या से निपटनें केलिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के माताहत मे जनसहयोग के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जन्म दिवसके अवसर पर दिल्ली में अटल भूजल योजना की शुरुआत की। इस योजनाके माध्यम से भूजल का प्रबंधन किया जाएगा और देश के हर घर तक पीने के स्वच्छ पानी को पहुंचाने की योजना पर कार्य किये जाने की जानकारी कोंढाली के उपसरपंच स्वप्निल सिंह व्यास द्वारा इस अवसर पर दी गयी ।इस अवसर पर कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे की अध्यक्षता में काटोल पंचातय समिती के पं स सदस्य अरूण उईके,ग्रा प के ज्येष्ठ सदस्य संजय राऊत,हरिदास मडावी,सुनीता गजबे, श्रृती कुर्वे,सोनाली पोकले,ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र उमप, के प्रमुख उपस्थिती में अटल भू जल योजना की जानकारी दी गयी ।

*शिवारफेरी-ग्राम फेरी का आयोजन*

इस अवसर पर ग्रा प कोंढाली के ग्रा प पदाधिकारी, ग्रा प क्षेत्र के किसानों के साथ साथ नगरवासीयोंने तथा सद्भावना ग्रामीण विकास संस्था के पदाधिकारी प्रकल्प समन्वय क निलेश वावरे, तागडे ,गिरीश पडोले, के साथ गांव परिसर तथा शिवारफेरी निकालकर यहां के जलस्त्रोत बढाने के लिये किये जानेवाले उपाय योजना तथा विकास यंत्रणा के लिये विकास निधी की मंजूरी के लिये नियोजन करने की जानकारी भी इस प्रकल्प प्रबंधकों द्वारा की गयी ।साथ ही

अटल भूजल योजना क्या है, इसका महत्व और लाभ के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *