BREAKING NEWS:
नागपुर

आर्थिक तथा डिजीटल सुरक्षा साक्षरता अभियान!(के लिये कार्यशाला)

Summary

कोंढाली संवाददाता            केंद्रिय नाबार्ड के आर्थिक संस्थन के निर्देश पर ग्रामिण आंचल के ज्येष्ठ नागरिक,छोटे-बड़े किसानों, छात्रों, तथा उद्योजकों को आर्थीक डिजीटल साक्षरता अभियान के तहत बुधवार 07जुलाई को स्थानिय नागपुर डिस्ट्रिक सेन्ट्रल को -ऑप […]

कोंढाली संवाददाता
           केंद्रिय नाबार्ड के आर्थिक संस्थन के निर्देश पर ग्रामिण आंचल के ज्येष्ठ नागरिक,छोटे-बड़े किसानों, छात्रों, तथा उद्योजकों को आर्थीक डिजीटल साक्षरता अभियान के तहत बुधवार 07जुलाई को स्थानिय नागपुर डिस्ट्रिक सेन्ट्रल को -ऑप बैंक के सभागृह में नागपुर जिला परिषद के सदस्य पुष्पा ताई चाफले, की अध्यक्षता में, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, पुर्व पं स सभापती निलकंठराव ढोरे बैंक व्यवस्थापक संदिप सावरकर , के प्रमुखता में ना डि से कों के कृषी अधिकारी राधेलाल नोरोलिया द्वाराआर्थीक डिजीटल साक्षरता अभियान शिबीर का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में कोंढाली क्षेत्र के किसान, छात्रों के पालक, ज्येष्ठ नागरिकों के उपस्थिती में
कृषी, शिक्षा, कर्ज लेने पर इसका नियोजन कैसे करें,आर्थिक नियोजन, बचत तथा खर्च, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के संचलन, राज्य तथा केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना, पंतप्रधान फसल बीमा योजना की नियमावली, फसल कर्ज लेने पर भी किसानों को मिलने वाले ब्याज के विषय पर जानकारी, साथ बीआय दिन डिजीटल बैंकिंग में हो रहे फसवनुक से कैसे बचा जा सकता है इस विषय पर ना डि से को के कृषी अधिकारी राधेलाल नोरोलिया ने जानकारी दी.
*बैंक व्यवस्थापक का आवाहन*
इस अवसर पर बैंक व्यवस्थापक संदिप सावरकर द्वारा बताया गया है की यहां के ना डि से को में 24700ग्राहक है. अब बैंक के किसान तथा आम खेताधारक को बताया की अब पांच लाख तक कर्ज तथा करोबार शुरू किया गया है , साथ ही इसक्षेत्र के स्थानिय स्वराज्य संस्थाओं द्वारा पहले जैसे ही आर्थिक कारोबार शुरू करने का आवाहन किया.
इस अवसर पर यहां के किसान शामराव तायवाडे, योगेश गोतमारे, बब्बू शेख, ब्रजेश तिवारी, सुधीर गोतमारे, प्रमोद चाफले, गडीराम खोबरकर, गोपालराव डेहणकर, दुर्गाप्रसाद पांडे, राजेंद्र खामकर,आदी किसानों नें अपने अपनी समस्यांये रखी जिस पर कृषी अधिकारी द्वारा चर्चा के बाद समस्याओं पर समाधानकारक जबाबद दिया गया. कार्यक्रम का आभार व्यवस्थापक संदिप सावरकर द्वारा आभार व्यक्त किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *