ईको फ्रेंडली उत्सव हेतु अपील

कई बार पर्यावरण प्रेमी कार्यकर्ता- बंधुओं को समय पर उचित जानकारी के अभाव में वे चाह कर भी ईको फ्रेंडली उत्सव नहीं मना पाते। महामारी की आर्थिक मार जिन पर सबसे ज्यादा पड़ी उन स्वदेशी बांस कारीगरों को सहयोग का हाथ देते हुए आईए जाने क्या है खास…
दिवाली की दृष्टी से बनी सुंदर वस्तुएं
*भारत में पहली बार ही बने बांबू तोरण*
*लक्ष्मी पूजा हेतु खास आरती थाली*
*अनेक वर्षों तक टीकनेवाले फोल्डिंग आकाश दीए*
*कई महिने चलनेवाले बांबू के दीए*
*सोने से भी सुंदर बांबू गहने*
*एक्सपोर्ट क्वालिटी के अपनी कंपनी हेतु खास कस्टमाईज की चेन*
*दीप, तोरण-पताका, पूजा आरती, और आकाश लालटेन का संपूर्ण ऐसा गिफ्ट पैक*
*दिवाली हेतु शुद्ध इको फ्रेंडली गिफ्ट बॉक्स*
इसके अलावा ऑर्डर नुसार आपकी पसंद के डिजाइन बना लेने की खास सुविधा *और वह भी विदेशों में अपनी कलाकृती एक्सपोर्ट करनेवाली आदिवासी नक्सलग्रस्त क्षेत्र की कारीगर महिलां-भगिनी द्वारा*
संपर्क:
बहन मीनाक्षी
9421993900