पुलिस थाना लामता,थाना प्रभारी दिनेश रावत के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
जिला बालाघाट वार्ता:- लामता थाना प्रभारी दिनेश रावत का सस्पेंड कर एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की उपस्थित आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष भुवन सिंह कु र्रम आदिवासी गोवारी समाज संगठन के जिला अध्यक्ष महेश सहारे नगर अध्यक्ष राजेश कार्सर जिलासचिव शैलेंद्र आमाडारे जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सहारे रामेश्वर सोनवाने किशोरी सोनवाने सुखराम नागोसे से अशोक परमानंद नागोसे से अन्य सामाजिक बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे
सीमा सोने कर
महिला न्यूज रिपोर्टर
बालाघाट