हेडलाइन

थानेदार प्रशांत वाघोडे ने तिरंगा ध्वज वितरीत किये

Summary

थानेदार प्रशांत वाघोडे ने तिरंगा ध्वज वितरीत किये कोंढाली-संवाददाता भारत माता को आजादी मिले 75वर्ष पुर्ण हो रहे हैं ।आजादी के इसअमृतमहोत्सव के तहत *हर घर तिरंगा* इसअभियान के तहत गुरूवार को सुबह 10बजे यहां के पुलिस स्टेशन में नव […]

थानेदार प्रशांत वाघोडे ने तिरंगा ध्वज वितरीत किये

कोंढाली-संवाददाता

भारत माता को आजादी मिले 75वर्ष पुर्ण हो रहे हैं ।आजादी के इसअमृतमहोत्सव के तहत *हर घर तिरंगा* इसअभियान के तहत गुरूवार को सुबह 10बजे यहां के पुलिस स्टेशन में नव नियुक्त थानेदार प्रशांत वाघोडे द्वारा तिरंगा ध्वज का वितरण किया गया।इस अवसर पर काटोल के उपविभागीय पुलीस अधिकारी नागेश जाधव के उपस्थिती में तिरंगा ध्वज वितरीत किया गया। इसी प्रकार पुलीस पटेलोंकी बैठक लेकर आगामी धर्मोत्सव -रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तान्हा पोला, पोला, गणेशोत्सव आदी त्योंव्हारों के दरमियान कोंढाली थाना क्षेत्र में शांतता तथा सुव्यवस्था बनाये रखने के लिए उपस्थित पुलीस पटेल तथा संबधितो से अपील की ।