गृहमंत्री अनिल देशमुख पर झूठे आरोप करने वाले भा ज पा दलाल परमबीर सिंह का राकाँ ने किया निषेध।
काटोल संवादाता…
काटोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर छूठे आरोप करने वाले भाजपा दलाल पूर्व मुबई पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह का काटोल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन आंदोलन कर निषेध किया जिसमें काटाेल तालुका राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष दिपक मोहीते, शहर अध्यक्ष गणेश चन्ने, कृषी उत्पादन बाजार समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर शेलके, जिल्हा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चिखले, पंचायत समिती के पूर्व उपाध्यक्ष अनुप खराडे, प्रताप ताटे, गणेश सावरकर, डॉ जितेंद्र (राजू) कोतेवार, अमित काकडे, पंकज मानकर, अजय लाडसे, संजय डांगोरे, निलेश धोटे, शब्बीर शेख, अयुब पठाण, अस्लम खोजा, प्रविण मोहीतकर, अमित शेरकर, प्रविण गोतमारे, निशिकांत नागमोते, गणेश केला, रूपेश नाखले, नंदू राजूरकर, आदि कार्यकर्ते उपस्थित थे।