हेडलाइन

कोरोना भंडारा जिल्हा अपडेट्स

Summary

अमर वासनिक/न्यूज एडिटर भंडारा के जिला सामान्य रुग्णालय में कोविड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मोहाड़ी तहसील के 75 साल के पुरुष एवं तुमसर तहसील की 56 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में मृतकों […]

अमर वासनिक/न्यूज एडिटर

भंडारा के जिला सामान्य रुग्णालय में कोविड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मोहाड़ी तहसील के 75 साल के पुरुष एवं तुमसर तहसील की 56 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में मृतकों की अबतक कुल संख्या 86 हो गई है।

जिले में कुल बाधितों की संख्या 3896 है वही 2481 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। आँकड़ेवरी में कुल बाधितों के आंकड़े (प्रगतिपर) देंखे तो भंडारा-2024, साकोली-254, लाखांदुर- 169, तुमसर-379, मोहाड़ी-392, पवनी-297, लाखनी-381 दर्ज है।

आज जिले में जो 24 व्यक्ति के नमूनें पोजिटिव्ह आये है उन्हें तालुका निहाय देंखे तो भंडारा 12, साकोली 00, लाखांदुर 06, तुमसर 00, मोहाड़ी 00, पवनी 02, लाखनी 04 का समावेश है। जिले में मृतकों की कुल संख्या अबतक 86 दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *