BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

*कोंढाली वन परिक्षेत्र के खापा में संरक्षित वन भुमी पर किया गया अतिक्रमण हटाया*

Summary

संवाददाता- कोंढाली कोंढाली वन परिक्षेत्र के घुबड़ी उपवन क्षेत्र में खापा गांव के अंतर्गत कक्ष नंबर 107 में संरक्षित वन सर्हे नंबर 11 के सरकारी वन भूमि के 02.55हे आर पर किया गया अतिक्रमण कोंढाली वन परिक्षेत्र के अतिक्रमण तोडू […]

संवाददाता- कोंढाली
कोंढाली वन परिक्षेत्र के
घुबड़ी उपवन क्षेत्र में खापा गांव के अंतर्गत कक्ष नंबर 107 में संरक्षित वन सर्हे नंबर 11 के सरकारी वन भूमि के 02.55हे आर पर किया गया अतिक्रमण कोंढाली वन परिक्षेत्र के अतिक्रमण तोडू दस्ते द्वारा वन क्षेत्र में किया गया अतिक्रमण 27फरवरी को हटाया गया. यह अतिक्रमण कोंढाली वन परिक्षेत्र अधिकारी एफ आर आजमी के मार्गदर्शन में उपवन अधिकारी जे एन उके, वन रक्षक एम बी कुंभरे, पि व्ही शिंदे, एम जी केंद्रे,आर एस लाखाडे, के साथ साथ वन मजूरों के सहायता से अतिक्रमण हटाया गया तथा अतिक्रथमण हटाया गया और वन अपराध दर्ज करके मामले को जब्त कर लिया गया। इस प्रकरण में उपवन अधिकारी जे एन उके द्वारा प्र.सू.री.क्रमांक 59/16के तहत संबधीत अतिक्रमण करने वाले प्रेमसिंग झामसिंग चव्हाण (41)खापा त.काटोल जिला नागपुर पर पी ओ आर दर्ज कर वनपरिक्षेत्र अधिकारी एफ आर आजमी के मार्गदर्शन में आगे की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *