*काटोल तहसील में* *कोविड 19 ने फिर सैकड़ा ठोंका* – 105संक्रमित पाये गये*
संवाददाता-काटोल /दुर्गाप्रसाद पांडे
30 मार्च को काटोल तहसील 518रूग्णों के जांच में ग्रामिण रूग्णालय49 तथा काटोल तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप केंद्रों पर रूग्णों की जांच में 56 कुल 105कोरोना संक्रमित पाये गये, यह जानकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे, दिनेश डावरे डा सुनिल येरमल, डा सुधीर वाघमारे, डा पराग नरखेडे, डा अश्विनी दातीर, डा आषिश तायवाडे डाक्टर एकलारे ने दी है
काटोल तहसील में कोरोना संक्रमितों की संख्या पुन्हाः शतक पार कर चुकी है। इस मार्च माह में कोरोना ने चौथी बार सैकडा ठोंका है।इस माह में कोरोना ने अपनी गती बढाते नजर आ रहा है अतः नागरिकोंनें अब तो भी सावधानी बरते जाने की बहुतही जरूरी है. यह अपील उप विभागीय अधिकारी श्रीकांत ऊंबरकर ,अजयचरडे, निलेश कदम, एन टी टिपरे, बी डी यो संजय पाटील तथा प्रशासन द्वारा की गयी है.