* काटोल ग्रामीण रुग्णालय के तहत 19संक्रमित * काटोल शहर ग्रामीण अस्पताल में 323 व्यक्तियों का कोरोना प्रतिबंधात्म टिकाकरण। *ग्रामीण क्षेत्र में जिले में सर्वाधिक टिकाकरण*
काटोल संवाददाता …
काटोल नगरपरिषद क्षेत्र तथा समिपस्थ गांव के कोरोना संक्रमीत लोगो की संख्या में 13मार्च को कमी आयी है. काटोल ग्रामिण रूग्णालय मे किये गये जांच में 31 ऐंटीजन टेस्ट तथा 60आर टि पी सी आर किये जिसमें काटाेल शहर 18 तथा ग्रामीण आंचल मे 01 कोरोना बाधित संक्रमित पुष्टि हुई है वहीं 11मार्च की आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 08 कोरोना संक्रमित तथा एंटीजन रैपिड के 10 मरीजों तथा ग्रामिण में 01 की पुष्टि हुई जिससे काटोल शहर तथा ग्रामीण 19 नये कोरोना संक्रमित एक्टिव पाये गये जिसमें काटोल नगर के आयुडीपी 02, धवड लेआउट 01, होली 02, पेठबुध्वार 02, मेन रोड बसस्थानक 01, धंतोली 01, लक्ष्मी नगर 01, पावर हाऊस 02, रेल्वे स्टेशन 01, दोडकीपुरा 01, पंचवटी 02, सावरगाव रोड 01, काटाेल शहर तथा ग्रामीण आचल 19 की जांच संक्रमित पाये जाने की जानकारी डाक्टर दिनेश डवरे डॉ नरेंद्र डोमकी, डॉ सुधीर वाघमारे, डॉ अभिलाष एकलारे द्वारा दी गई ! वैक्सीन लगाने के लिए सपना पाटिल, शिल्पा जवंजाळ, पुजा धुर्वे माधुरी निंबर्ते द्वारा टिकाकरण किया गया .
*काटोल में 323 नागरिकों का व्हेकेशिनेशन*
काटोल ग्रामिण रूग्णालय के तहत 13मार्च को323 नागरिकों का टिकाकरण किया गया जिसमें 48 फ्रंटलाईन वर्कर,03हैल्थ वर्कर,एवं 272 जेष्ठ नागरिकों का टिकाकरण व्हाक्सिनेटर सपना पाटील, शिल्पा जंवजाळ, पुजा धुर्वे, तथा माधुरी निंबर्ते द्वारा किये जाने की जानकारी डाक्टर दिनेश डावरे,डाक्टर वाघमारे द्वारा दी गयी है.