पुसागोंदी-धोतीवाडा-फाटा सडक निर्माण के आकस्मिक जांच के लिये पहूंची उपविभागीय लोकनिर्माण अधिकारी
पुसागोंदी-धोतीवाडा-फाटा सडक निर्माण के आकस्मिक जांच के लिये पहूंची उपविभागीय लोकनिर्माण अधिकारी
इस्टिमेट के अनुसार ही किया जाय निर्माण कार्य
संवाददाता- कोंढाली-दुर्गाप्रसाद पांडे
लोकनिर्माण उपविभाग काटोल तहसील के तहत पुसागोंदी से धोतीवाडा-फाटा तक जारी 04-400कि मी के सड़क दुरूस्ती के निर्माण कार्यों के जांच की मांग खापा निवासी नेमासिंग राठोड ने यहां उपसरपंच रमेश चव्हाण के ओर की थी।इस शिकायत का सज्ञान लेकर उपसरपंच रमेश चव्हाण द्वारा काटोल के उपविभागीय लोकनिर्माण अधिकारी अश्विनी एडचीतवार को जानकारी दी।उपसरपंच चव्हाण द्वारा सडक निर्माण के विषय पर दी गयी जानकारी की पुष्टी करने उपविभागीय लोकनिर्माण अधिकारी, शाखा अभियंता, संबधीत ठेकेदार घटना स्थल पहूंचे तथा जारी निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया गया, साथ ही उप सरपंच तथा जन प्रतिनिधीयों द्वारा सुझाये गये निर्माण कार्यों को इस्टिमेट (प्रांकलना नुसार ही) निर्माण करणे के निर्देश उपविभागीय अधिकारी द्वारा घटना स्थल पर ही दिये गये ।इस अवसर पर इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधी नेमा सिंग राठोड,नरसिंगदासचव्हाण,प्रशांत खंते,हरिष राठोड,किसन राठोड, नितीन ठवले, आकाश गजबे, उपविभागीय लोकनिर्माण अधिकारी अश्विनी एडचीतवार, शाखा अभियंता आवले, तथा संबधित ठेकेदार उपस्थित थे ।