BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

संत औलिया बाबा ताजूद्दिन के सौवें पावन पवित्र उर्स के लिए पुलिस आयुक्त श्री अमितेश कुमार के नेतृत्व में समीक्षा बैठक सम्पन्न

Summary

नागपुर बड़ा ताजबाग परिसर में एकता के प्रतीक मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाने वाले संत औलिया बाबा ताजूद्दिन के सौवें पावन पवित्र उर्स उत्सव जो कि २१/०८/२०२२ से ३१/०८/२०२२ तक चलेगा उस उत्सव को बिना किसी अड़चन के परिसर में कानून व्यवस्था […]

नागपुर बड़ा ताजबाग परिसर में एकता के प्रतीक मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाने वाले संत औलिया बाबा ताजूद्दिन के सौवें पावन पवित्र उर्स उत्सव जो कि २१/०८/२०२२ से ३१/०८/२०२२ तक चलेगा उस उत्सव को बिना किसी अड़चन के परिसर में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से बनी रहें और देश विदेश से आने वाले भक्तों को दर्शन करने के अलावा किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए पुलिस आयुक्त श्री अमितेश कुमार के नेतृत्व में तथा शहर के पुलिस अतिरिक्त आयुक्त सभी विभागों और परिमंडलो के पुलिस उप-आयुक्तों सहायक पुलिस आयुक्तों,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों, पुलिस केन्द्रीय शांतता समिति के पदाधिकारियों महानगर पालिका, अग्निशामक दल, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों, नागपुर सुधार प्रन्यास के सभी संभावित अधिकारियों, बाबा ताजूद्दिन ट्रस्ट के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर पुलिस आयुक्त द्वारा कहा गया कि किसी भी अपराधी को माहौल खराब करने नहीं दिया जायेगा उसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता और केन्द्रीय शांतता समिति पदाधिकारी श्री अरविंदकुमार रतूड़ी ने उपस्थित अधिकारियों एवं जन समुदाय से अपील की है कि बाबा के उर्स उत्सव के सौ साल पूरे होना हमारे शहर और राज्य महाराष्ट्र के लिए गौरवशाली इतिहास है और हम सभी को बिना किसी स्वार्थ के उर्स उत्सव को धूमधाम और शालीनता से मनवाने के साथ साथ देश विदेश से आने वाले भक्तों की देखरेख, सेवा करने भीड़ को नियंत्रित करने,यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने शांति व्यवस्था कायम करवाने के लिए कार्य करना चाहिए सबको अपना थोड़ा थोड़ा योगदान देना होगा जब तक उर्स उत्सव चलेगा तब तक यह सिर्फ सेवा नहीं बल्कि हम सभी का धार्मिक और सामाजिक कर्तव्य भी है हमारा नागपुर महाराष्ट्र गौरवशाली इतिहास बनाने जा रहा है और हम सभी को सौवें साल के पावन पवित्र उर्स उत्सव में सेवाभावी कार्य का प्रतिनिधित्व करते हुए ऐतिहासिक गौरवपूर्ण इतिहास का एक अभिन्न हिस्सा बनकर एकता भाईचारे सर्व धर्म सर्वोपरि का प्रतीक बनना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *